'घाघरा' पर Kareena Kapoor, Kriti Sanon और तब्बू ने किया जमकर डांस, Crew के लिए बढ़ी फैंस की बेचैनी

Published : Mar 12, 2024, 10:06 PM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 10:38 PM IST
Crew

सार

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ( Kareena Kapoor, Tabu and Kriti Sanon) की अपकमिंग मूवी क्रू के दूसरे गाने का टीज़र रिलीज हो गया है। इला अरुण के पार्टी सॉन्ग पर तीनों एक्ट्रेस जमकर फन करती दिख रही हैं ।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Crew new song । करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की अपकमिंग मूवी Crew के दूसरे गाने 'घाघरा' का टीजर रिलीज हो गया है। इला अरुण का बेहद पॉप्युलर गाना दिल्ली शहर में म्हारो घाघरो घूमियो का एक झलक इसमें दिखाई दे रही है। तीनों लीड एक्ट्रेस इसमें मस्ती करती हुई नज़र आ रही है। पार्टी सॉन्ग के टीज़र पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया है। वहीं फिल्म मेकर ने टीज़र करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, "अपना #घाघरा पकड़ो, और अपने #क्रू के साथ थिरकने लगो!"

फिल्म मेकर ने शेयर किया क्रू का दूसरे गाने की झलक

क्रू के म्यूजिक एल्बम का दूसरा गाना यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। मंगलवार को घाघरा गाने के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका टीज़र शेयर किया है। इसे करीना कपूर,तब्बू और कृति सैनन पर फिल्माया गया है। घाघरा एक्साइटमेंट बढ़ाने के साथ फनी सॉन्ग दिख रहा है। ये गाना इस सीज़न इस साल का नया पार्टी सॉन्ग बनने के लिए तैयार है।

 


 

बेहद हॉट लुक में दिख रहीं कृति, करीना और तब्बू

घाघरा के म्यूजिक वीडियो में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू ने अपने बाल खुले रखे हैं । तीनों पूरी रात पार्टी करने के लिए तैयार दिख रही हैं। वे फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में एक ही जगह पार्टी करने पहुंची हैं। नाइट क्लब में मौजूद करीना, कृति और तब्बू खूब फन करती दिख रही हैं। वायरल वीडियो में कॉमेडियन कपिल शर्मा की भी एक झलक देखने को मिलती है।

फैंस को बहुत पसंद आया घाघरा सॉन्ग

घाघरा सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद आया है। एक यूजर्स ने कहा, "इस गाने का वाइब बेहद शानदार है ।" एक अन्य नेटीजन्स ने कॉमेन्ट किया, "पूरा गाना सुनना चाहता हूं, तीनों ( करीना,कृति और तब्बू ) की केमिस्ट्री बेहद शानदार है।" एक शख्स ने लिखा, "तब्बू इस अवतार में बहुत अच्छी लग रही हैं!"

ये भी पढ़ें- 

Aamir Khan को भा गए सनी देओल के बेटे, इस मेगा बजट फिल्म में करण देओल को दिया मौका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी