नहीं रहे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह, 20 दिन से ICU में थे भर्ती

Producer Dhirajlal Shah Death. सनी देओल की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई के प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का मुंबई में निधन हो गया है। बता दें कि शाह ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। वे 20 दिन से आईसीयू में भर्ती थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में ही तमिल एक्टर-डायरेक्टर सूर्या किरण ( Surya Kiran) के निधन की खबर सुनने को मिली थी। अब खबर है कि बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह (Dhirajlal Shah) का निधन हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो धीरजलाल के भाई हसमुख ने पुष्टि की कि उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे तकरीबन 20 दिन से आईसीयू में भर्ती थे। उनकी किडनी और हार्ट में प्रॉब्लम होने की वजह से कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और आखिरकार उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी मंजू धीरज शाह, दो बेटियां शीतल पुनित गोयल और सपना धीरज शाह, बेटा जिमित शाह और बहू पूनम शाह हैं।

भाई ने की धीरजलाल शाह के निधन की पुष्टि

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के भाई हसमुख ने बताया कि उन्हें कोविड था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था। पिछले 20 दिनों में उनका स्वास्थ्य काफी खराब था और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। उनकी किडनी और हार्ट में हो रही प्रॉब्लम की वजह से उनके अन्य ऑर्गेन ने काम करना बंद दिया था। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- वो न केवल एक अच्छे प्रोड्यूसर थे बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने वीडियो की एक ऐसी दुनिया बनाई थी जो एक तरह से क्रांतिकारी थी। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। निर्माता हरीश सुगंध ने कहा कि धीरजलाल ने शहंशाह के वीडियो अधिकार खरीदे जिसके बाद उनका जीवन बदल गया और वह वीडियो किंग बन गए। उनके पास लगभग सभी फिल्मों के अधिकार थे।

इन फिल्मों को किया था धीरजलाल शाह ने प्रोड्यूसर

धीरजलाल शाह ने अनिल शर्मा की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003) को प्रोड्यूस किया था, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। शाह सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की फिल्म कृष्णा (1996) के निर्माता थे। उन्होंने गोविंदा, शिल्पा शेट्टी और आदित्य पंचोली की गैम्बलर (1995) भी प्रोड्यूस की थी। उन्होंने अजय देवगन, तब्बू और डैनी डेन्जोंगपा की विजयपथ (1994) का भी निर्माण किया था।

ये भी पढ़ें...

शैतान से भी डरावनी हैं ये 8 फिल्में, ना उठाए अकेले देखने का रिस्क

मार्च के दूसरे वीक में OTT पर धमाका, आ रही 8 जबरदस्त क्लासी फिल्में

बॉलीवुड का तख्ता हिलाएंगी 8 साउथ मूवी,1 के बजट में बन जाएं 10 Shaitaan

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit