
Deepika Padukone In Allu Arjun Film: ये खबर तेजी से वायरल हो रही हैं कि दीपिका पादुकोण को डायरेक्टर संदीर वांगा रेड्डी ने अपनी प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया है। बता दें कि दीपिका ने मेकर्स के सामने कुछ ऐसी शर्तें रखी थी, जिसके चलते हुए फिल्म से बाहर कर दिया गया। हालांकि, स्पिरिट से बाहर होते ही दीपिका की धांसू लॉटरी लगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के हाथ 700 करोड़ी बजट वाली फिल्म गई हैं। ये खबर सुनते ही दीपिका के फैन्स खुशी से झूम उठे।
पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण के हाथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अलग फिल्म लग गई है। बता दें कि डायरेक्टर एटली कुमार की ये साइंड फिक्शन मूवी हैं, जिसमें अबतक नहीं देखे गए एक्शन सीन्स होंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम AA22 है यानी ये अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म हैं। इस फिल्म का बजट तकरीबन 700 करोड़ रुपए। ये पहली बार होगा जब दीपिका और अल्लू अर्जुन साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि एटली कुमार के डायरेक्शन में बन रह फिल्म में अल्लू अर्जुन 1-2 नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसमें एक रोल लीड हीरो का होगा तो दूसरा किरदार विलेन का रहेगा। तीसरा किरदार एनिमेटेड होगा। बताया जा रहा हैं कि फिल्म का हर शॉर्ट एकदम परफेक्ट हो इसके लिए वे एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में मृणाल ठाकुर भी है। ऐसी भी खबर है कि मूवी में जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी और इसे 2026-2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे अल्लू अर्जुन की फिल्म के अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी जल्दी शुरू होने को है। बता दें कि 2024 में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी से दीपिका ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म ने 1200 करोड़ के करीब कमाई की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।