Prabhas ने भेजा Deepika padukone को इतना खास मैसेज, क्या कहना चाहते हैं बाहुबली

दीपिका पादुकोण के 39वें जन्मदिन पर प्रभास ने खास अंदाज में बधाई दी। क्या है 'प्रोजेक्ट के' और उनके रिश्ते का राज? जानने के लिए पढ़ें।

एंटरटेनमेंट डेस्क, deepika padukone birthday prabhas wish kalki 2898 ad । दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को 39 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन पर जन्मदिन के मौके पर, प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी 2898 एडी की को- एक्टर के लिए बेहद क्यूट नोट लिखा। है। बाहुबली ने उनके इस खास दिन पर खुशी और सक्सेस की कामना की है।

बाहुबली स्टार ने दीपिका पादुकोण दी जन्मदिन की बधाई
प्रभास ने लिखा, "एवरग्रीन, टेलेंटेड दीपिका पादुकोण को बर्थडे की शुभकामनाएं! आपको खुशी, सफलता और अनंत खुशियों की शुभकामनाएं।"


दीपिका पादुकोण बनी प्रभास की मां

प्रभास और दीपिका पादुकोण आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD में एक साथ नजर आए थे। एक्टर ने एक इसमें भैरव की भूमिका निभाई थी, वहीं दीपिका पादुकोण ने सुमति की भूमिका निभाई। जो विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि की मां के रूप में प्रकट हुई थीं। इससे फिल्म की कहानी में उनकी भूमिका बेहद अहम हो गई थी।

जल्द आएगा कल्कि 2898 एडी का सीक्वल

Latest Videos

कल्कि 2898 एडी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में, इसकी प्रोड्यूसर प्रियंका दत्त और स्वप्ना दत्त ने सीक्वल के बारे में अपडेट शेयर किया था।

अपकमिंग सीक्वल में प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदार का मुकाबला कमल हासन के किरदार सुप्रीम यास्किन से हो सकता है । फिल्म का पहला पार्ट में कई सारी पेजीदीगियां थीं।  जैसे बाहुबली में ये सवाल छोड़ा गया था कि कटप्पा ने  बाहुबली को क्यों मारा ….कुछ ऐसा ही कल्कि के साथ भी रहस्य रखा गया है।  जिससे दर्शक  यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आगे क्या होगा। यास्किन के फिर से अपनी पूरी ताकत हासिल करने के साथ, प्रभास और अमिताभ बच्चन को उसे रोकने के लिए  क्या मिलकर काम करेंगे। वहीं दीपिका पादुकोण नेक्सट पार्ट में क्या करेंगी, ये भी एक सवाल है।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर