अक्षय कुमार की जबरदस्त वापसी, Sky Force का धांसू ट्रेलर यहां देखें

Published : Jan 05, 2025, 12:02 PM IST
Akshay Kumar Movie Sky Force Trailer

सार

अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज़! 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित, यह फिल्म पहली भारतीय एयरस्ट्राइक की अनकही कहानी दिखाएगी। 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "इस रिपब्लिक डे पर देखें एक वीर बलिदान की अनकही कहानी। भारत की  पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी।" ट्रेलर में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी नज़र आ रहे हैं, जिनकी यह पहली फिल्म है। अक्षय और वीर को एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में देखा जा रहा है। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। 

अक्षय कुमार की SKY FORCE का ट्रेलर आउट

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और रोमांचक सीन्स से भरा हुआ है। फिल्म की कहानी 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई पहली एयरस्ट्राइक के बारे में हैं। ओरिजिनल कहानी के मुताबिक़, 1965 में 6 सितम्बर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के पठानकोट और हलवारा एयरबेस पर हमला किया था। जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने सरगोधा पर एयरस्ट्राइक की थी। कहा जाता है कि उन दिनों सरगोधा को पूरे एशिया में सबसे मजबूत बेस के तौर पर देखा जाता था। भारत में हुए हमले के अगले ही दिन जब भारतीय वायुसेना ने सरगोधा पर अटैक किया तो वहां भारी तबाही हुई थी। 

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की वो जिद, जिसके चलते मामला ऐसा बिगड़ा कि फिल्म ही बंद हो गई!

2 मिनट 48 सेकंड का यह ट्रेलर को गौर से देखेंगे तो जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है, इसमें थ्रिल और सस्पेंस बढ़ता जाता है। भारतीय वायुसेना का एक ऑफिसर एयरस्ट्राइक के दौरान लापता हो जाता है। वह कहां है? किस हाल में है? भारतीय वायुसेना उसे ढूंढ पाती है या नहीं, यह सब खुलासे फिल्म की रिलीज के बाद ही होंगे।

यह भी पढ़ें : क्या अफेयर के चलते घर से निकाले गए थे अक्षय कुमार? कहां बिताई थीं रातें

SKY FORCE की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी