
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्ट साबित हुई, इन्हीं में से एक है अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want To Talk)। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2.51 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई थी, जबकि इसका बजट 40 करोड़ रुपए था। हालांकि, मूवी की रिलीज पर इसे क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।
ये भी पढ़ें...
सबसे कमाऊ हीरोइन दीपिका पादुकोण की 6 बेस्ट फिल्में, 3 तो 1000CR पार
डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन की ये रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका मिल रहा है। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा सकता है। बता दें कि ये फिल्म बाप-बेटी की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन नाम के किरदार का रोल प्ले किया है, जिसे बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन जब उसे अपनी जिंदगी की सच्चाई पता चलती है तो तब वो खूब बातें करना चाहता है। ये फिल्म जिंदगी के आखिरी पलों में जीने की कहानी है।
ये भी पढ़ें...
कौन है बॉलीवुड का वो हीरो, जिसका पूरा खानदान रहा बदनाम!
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है, जिसे याद रखा जा सके। उनकी आखिर हिट फिल्म 2016 में हाउसफुल 3 आई थी। इसके बाद वे बाद वे करीब 8 फिल्मों में नजर आए, जो सभी डिजास्टर रही। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ये हैं हाउसफुल 5 और बी हैप्पी। हाउसफुल 5 इसी साल रिलीज होगी वहीं, बी हैप्पी की शूटिंग फिलहाल जारी है।
ये भी पढ़ें...
दीपिका पादुकोण की 6 सबसे महंगी चीजें, एक की कीमत में बन जाए 3 Stree 2
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।