जिस तैमूर के नाम पर छिड़ा विवाद, वो तो निकला जेंटलमैन ! Kareena तो हुईं निसार

Published : Jan 04, 2025, 06:12 PM ISTUpdated : Jan 04, 2025, 07:04 PM IST
Taimur Ali khan

सार

करीना कपूर ने बेटे तैमूर की तस्वीरें शेयर कीं, जहाँ तैमूर उनके जूते पकड़े दिख रहे हैं। करीना ने बताया कि तैमूर ने इस साल मम्मी की सेवा करने का संकल्प लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) अपने पति सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और अपने बच्चों तैमूर ( Taimur Ali Khan ) और जेह ( Jeh ) के साथ विदेश में न्यू ईयर वेकेशन सेलीब्रेट कर रही हैं। क्रू एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नए साल की पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनके तैमूर की मातृ भक्ति को दिखाया है। शायद उनके बेटे ने 2025 के लिए कोई संकल्प लिया है। जिसमें वे अपनी मां की सेवा करेंगे।

ये भी पढ़ें-    अभिषेक- ऐश्वर्या दिखे साथ, इधर Amitabh के सामने बिफर पड़ी जया बच्चन


4 जनवरी, 2025 को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें शयर की हैं। जिसमें वो ब्लैक सूट पहने दिख रहे हैं। उसकी पीठ कैमरे की ओर थी। होटल की लॉबी से निकलते हुए उन्होंने हाथ में मां करीना की ब्लैक हील्स वाली सैंडिल ली हुईं थीं।

करीना ने की बेटे की तारीफ

कैप्शन में करीना ने कहा, “मां की सेवा इस साल और हमेशा के लिए।” उन्होंने अपने फॉलोअर्स को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं, और आगे भी तस्वीरें भी भेजने का वादा किया। खान ने कहा, “नया साल मुबारक हो दोस्तों अधिक तस्वीरें जल्द ही आ रही हैं, बने रहें।

 ये भी पढ़ें-    तैमूर की वजह से बुरी तरह रो पड़ी थीं Kareena Kapoor, जानें आंसुओं के पीछे का राज

 

तैमूर अली खान बना जेंटलमैन

नेटिज़न्स ने पोस्ट पर कॉमेन्ट करते हुए कहा, माँ-बेटे की जोड़ी को ढेर सारा प्यार, अब तैमूर जेंटलमैन बनता जा रहा है। दूसरे ने कहा, “वह एक ट्रू पटौदी जेंटलमैन में बदल रहा है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “तैमूर एक्चुअल में जेंटलमैन है। गॉड ब्लेस यू बेबी।”

ये भी पढ़ें - कब और कहां रिलीज किया जाएगा अक्षय कुमार SKY FORCE का ट्रेलर? जानिए सबकुछ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 2 Box office: 'धुरंधर' से ज्यादा पैसा कूट रही सनी देओल की फिल्म, कर डाली इतनी कमाई
Mouni Roy के साथ 2 अंकल ने कर दिया कांड, 'नागिन' एक्ट्रेस रह गई शॉक्ड