सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ ऐसे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते

Published : Jan 04, 2025, 05:12 PM IST
Nawazuddin Siddiqui

सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तीनों खान के साथ अपने अनोखे रिश्तों पर खोला राज। जानिए कैसे सलमान, शाहरुख और आमिर उन्हें फिल्मों में मौका देते हैं और उनके काम की कद्र करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने करियर में तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है। ऐसे में अब उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उनकी तीनों खान के साथ काफी मजबूत रिश्ते हैं। ऐसे में जब भी उनके पास कोई अच्छी फिल्म होती है, तो वो उन्हें जरूर ऑफर करते हैं।

नवाजुद्दीन की तीनों खान के साथ ऐसी है बॉन्डिंग

नवाजुद्दीन ने कहा था, 'उनके साथ काम करना हमेशा एक बेहद मनोरंजक अनुभव रहा है। चाहे सलमान हों, शाहरुख हों या आमिर, जब भी कोई कंटेंट-आधारित फिल्म उनके पास आती है, तो वो मुझे जरूर शामिल करते हैं। इसका कारण यह है कि वो मुझे और मेरे काम को समझते हैं। वे मुझे व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं, जिससे हमारी बॉन्डिंग बहुत मजबूत हुई है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और अगर इतना बड़ा सुपरस्टार मुझसे इतनी विनम्रता से बात करता है, तो यह मुझे यह एहसास दिलाता है कि वो मुझे अपनी टीम का हिस्सा मानते हैं।'

कौन हैं नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन का जन्म 1974 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। जहां पर न बिजली की सुविधा थी और न ही उनके हुनर की। उन दिनों लोग नवाज से कहते थे कि वो एक्टर नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उनके लुक्स अच्छे नहीं है। फिर जैसे-तैसे वो मुंबई आए और यहां आकर उन्होंने खूब स्ट्रगल किया। इसके बाद उन्होंने थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया, तो वहां पर उन्हें बैक स्टेज का काम दिया गया। उन दिनों नवाज को वहां की साफ-सफाई करनी पड़ती थी, तो कभी एक्टर्स के लिए चाय-पानी लाना पड़ता था। फिर काफी मेहनत करने के बाद उन्हें साल 1999 में फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय नवाजुद्दीन की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए से अधिक है।

और पढ़ें..

गोविंदा से परेशान हुईं सुनीता, अगले जन्म में नहीं बनना चाहतीं एक्टर की पत्नी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर बड़ा धमाका, जो सच आया सामने घूमा देगा माथा
Drishyam 3 में वापस ना आ जाएं अक्षय खन्ना?Jaideep Ahlawat ने उठाया ये कदम