
एंटरटेनमेंट डेस्क. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वो गोविंदा से मिली थीं, तो वो एक टॉमबॉय थीं, लेकिन शादी के बाद वो काफी बदल गईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति नहीं चाहती हैं।
गोविंदा से मिलने से पहले ऐसी थी सुनीता की लाइफ
गोविंदा ने कहा, 'मैं हमेशा शॉर्ट्स और सब कुछ पहनती थी, जब मैं उनसे मिली थी, तब मेरे बाल भी छोटे थे। वो कहते थे कि मैं एक लड़का हूं। वो चाहते थे कि मैं हमेशा साड़ी पहनूं, मैं उन्हें कभी पसंद नहीं करती थी क्योंकि वो बहुत पिछड़े थे। वो महिलाओं को छूने से भी डरते थे। अब मुझे नहीं पता कि वो ऐसे हो गए हैं या नहीं। आप कभी नहीं जानते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या करते हैं। कभी किसी आदमी पर भरोसा मत करो। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं। वो कहां जाएगा? पहले तो वो कहीं नहीं जाता था, अब मुझे नहीं मालूम।'
सुनीता ने यह भी बताया कि वो ज्यादातर अलग-अलग घरों में रहते हैं, 'गोविंदा अक्सर अपने बंगले पर रहते हैं क्योंकि उन्हें मीटिंग के बाद देर हो जाती है। हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। हम फ्लैट में रहते हैं जबकि वो अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं। उन्हें बात करना बहुत पसंद है इसलिए वो 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं, लेकिन हम शायद ही कभी बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप बहुत ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद करते हैं।'
सुनीता हैं गोविंदा से परेशान
गोविंदा के रोमांटिक स्वभाव के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने हंसते हुए कहा, 'मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वो मेरे पति नहीं होंगे। वे छुट्टियों पर नहीं जाते। मैं ऐसी इंसान हूं, जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं। वो काम में बहुत समय बिताते हैं। मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं आता जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों।'
और पढ़ें..
तैमूर की वजह से बुरी तरह रो पड़ी थीं Kareena Kapoor, जानें आंसुओं के पीछे का राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।