एंटरटेनमेंट डेस्क, ram charan kiara advani game changer trailer launch hospitalized health update। राम चरण और कियारा आडवाणी ( Ram Charan, Kiara Advani ) की गेम चेंजर ( Game Changer ) 10 जनवरी को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से पहले इसका ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया था । वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक कियारा आडवाणी कथित तौर पर अस्पताल में एडमिट होने की वजह से इसमें शामिल नहीं हो सकीं।
गेम चेंजर मूवी के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में होस्ट ने दर्शकों को बताया कि कथित तौर पर अस्पताल में एडमिट होने की वजह से कियारा इसमें शामिल नहीं हो सकेंगी। हालांकि, बाद में दी गई अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, बेहद थकान की वजह से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है ।
गेम चेंजर का कर रहे दर्शक बेसब्री से इंतजार
कियारा आडवाणी गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आएंगी। ये साल की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक है। तकरीबन तीन साल के बाद राम चरण फुल फ्लेश लीड रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, नासर, प्रकाश राज, सुनील और जयराम लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक- ऐश्वर्या दिखे साथ, इधर Amitabh के सामने बिफर पड़ी जया बच्चन