सार

जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती नजर आईं। बिल्डिंग से बाहर निकलते समय उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट्स को अंगुली दिखाकर लताड़ लगा दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

एंटरटेनमेंट डेस्क, jaya bachchan angry paparazzi viral video bachchan family amitabh । भारत में बच्चन फैमिली को बहुत संस्कारी माना जाता है। अमिताभ खुद अपने पिता हरवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन को सम्मान देते हैं। उनके बेटे अभिषेक भी हमेशा पिता के आगे ज्यादा नहीं बोलते। हालांकि जया बच्चन इस मामले में थोड़ी अलग हैं, वे अक्सर पब्लिक प्लेस या फिर संसद में वॉयलेंट हो जाती हैं। पैपराजी के साथ तो जया का 36 का आंकड़ा है। कैमरामैन अमिताभ को कैप्चर करने पहुंचते हैं, लेकिन जया साथ हों तो फिर एक- एक तस्वीर लेना मुश्किल हो जाता है। इस बार भी वेटरन एक्ट्रेस अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाईं। उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट को अंगुली दिखाते हुए लताड़ लगा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें तमतमाते हुए पैपराजी की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है।

रेखा को भेज देंगे, फिर दिखाना इतना ड्रामा

instantbollywood इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में जया बच्चन किसी बिल्डिंग के बाहर निकलती दिख रही हैं। वे साड़ी के श़ॉल ओढ़े हुए थे, सनग्लासेस लगाने के बाद भी उनके आंखों में तैरता गुस्सा महसूस किया जा सकता है। एक हाथ में मोबाइल दूसरे हाथ की अंगुली पैपराजी की तरफ करते हुए वे सीढ़ी से नीचे उतरते हुई देखी गई, जया ने बेहद गुस्से में कैमरामैन को चेताया । वहीं इस पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। कई लोगों ने इस बात को दोहराया है कि इनको पता नहीं किस बात पर गुस्सा आता है। दूसरे ने कहा- अभी रेखा को भेज रहा हूं, फिर देखना इसका ड्रामा।

 

View post on Instagram
 

 

अभिषेक, वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ हुए स्पॉट

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से वायरल हो रहा है। तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुए हैं। तीनों न्यू ईयर वेकेशन सेलीब्रेट करने के लिए आउट साइड गए हुए थे।