पागल है क्या...एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय की लाडली की हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल!

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या नए साल की छुट्टियां मनाकर लौटे। एयरपोर्ट पर आराध्या के अचानक उछलने से लोग हैरान। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स कर रहे ट्रोल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। उनके साथ उनकी लाडली आराध्या भी थी। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार नए साल का जश्न मनाने छुट्टियों पर गया था और वहीं से लौटा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां तलाक की ख़बरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देख उनके फैन्स सुकून की सांस ले रहे हैं तो वहीं कपल की बेटी आराध्या की एयरपोर्ट पर की गई एक हरकत चर्चा में बनी हुई है। इसके चलते इंटरनेट यूजर आराध्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

एयरपोर्ट से आराध्या बच्चन का वीडियो वायरल

अपने पैरेंट्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ नए साल का जश्न मनाकर लौटीं आराध्या बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो आराध्या ऐश्वर्या के साथ चल रही हैं। लेकिन अचानक से वे उछल पड़ती हैं और उन्हें देखकर ऐश्वर्या चिंता में पड़ जाती हैं। एकबारगी वे आराध्या से पूछती भी हैं कि कहीं किसी ने उन्हें धक्का तो नहीं दिया। हालांकि, आराध्या मुस्कराते हुए आगे बढ़ जाती हैं। अभिषेक बच्चन कार का गेट खोलकर पहले आराध्या और फिर ऐश्वर्या को अंदर बैठाते हैं और फिर खुद उसी कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं। जाते-जाते ऐश्वर्या पैपराजी के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी देती हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन

आराध्या के वायरल वीडियो में आ रहे ऐसे कमेंट

आराध्या का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इसकी (ऐश्वर्या) बेटी पागल है क्या?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "छोटी बच्ची हो क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "अपने आपको क्यूट दिखाने की कोशिश कर रही है।" एक यूजर ने लिखा, "लगी इतराने ऐश्वर्या की लाडली।" एक यूजर का कमेंट है, “उसकी बेटी नॉर्मल नहीं है।”

 

 

यह भी पढ़ें : अभिषेक- ऐश्वर्या दिखे साथ, इधर Amitabh के सामने बिफर पड़ी जया बच्चन

13 साल की हैं ऐश्वर्या की लाडली आराध्या

ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या अभी 13 साल की हैं। 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई, जबकि नवम्बर 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। पिछले साल मीडिया में यह चर्चा खूब रही थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, बीते कुछ समय से दोनों ने कई मौकों पर साथ दिखकर इन सभी ख़बरों को धता साबित कर दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts