सार
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों पर पूर्ण विराम लग चुका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल एयरपोर्ट से एक साथ निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
साल 2024 में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा रही। खबर थी कि दोनों में मतभेद है और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। कई पब्लिक इवेंट में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अकेली नजर आ रही थीं। हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक ने इन खबरों पर कभी कुछ रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन जब अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी के स्कूल फंक्शन में एक साथ नजर आए तो सारी अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। जब ऐश्वर्या एयरपोर्ट से बाहर आ रही थी तब उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। आज सुबह-सुबह तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हाल ही अभिषेक और ऐश्वर्या ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन साथ करने के बाद वेकेशन से अब मुंबई लौट आए हैं।
तलाक की खबरों को बताया पीआर स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक तरफ फैंस इन्हें एक साथ देखकर खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे पीआर स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘दोनों को फिर से एक साथ देखकर अच्छा लगा’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये सब खबरें दिखा कर पब्लिक को बेवकूफ बनाया जाता है।’ अब ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये कपल से बेहतर कोई नहीं जानता। कपल ने कभी भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप तभी लग गया था जब आराध्या के स्कूल फंक्शन में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तीनों ही पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान जया बच्चन और श्वेता बच्चन नजर नहीं आई थीं।
यह भी पढ़ें: एक साल में कितनी संक्रांति होती है? जीनियस ही दे सकते हैं जवाब