प्रभास की नई फिल्म में Deepika Padukone, फीस इतनी बन जाए 4 लो बजट मूवी

Published : May 04, 2025, 11:13 AM IST
deepika padukone in prabhas next film

सार

Deepika Padukone In Prabhas Film: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण एक बार फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी। फिल्म 2027 में रिलीज होगी।

Deepika Padukone New Film: बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के मूड में नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कुछ फिल्में साइन की है, हालांकि, इसमें से कोई भी इस साल रिलीज नहीं होग। उनकी सभी फिल्में 2026-27 में ही सिनेमाघरों तक पहुंच पाएगी। इसी बीच दीपिका को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी के बाद वे एक बार फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म है डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) की एक्शन मूवी स्पिरिट। फिल्म के लिए दीपिका मोटी फीस वसूल कर रही हैं।

स्पिरिट के लिए पहले दीपिका पादुकोण ने किया था मना

बता दें कि पहले तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म स्पिरिट में काम करने के लिए मना कर दिया क्योंकि शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होनी थी और वो प्रेग्रेंट थीं। हालांकि, टीम ने फिल्म को टाल दिया क्योंकि फौजी की शूटिंग के दौरान प्रभास को चोट लग गई थी। अब स्पिरिट का नया शूटिंग शेड्यूल अक्टूबर 2025 तय किया गया है। जब संदीप वांगा रेड्डी ने फिर से फिल्म की पेशकश की, तो दीपिका ने तुरंत हां कर दी। प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपिका को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, खासतौर पर फिल्म में उनका रोल। उनका किरदार निर्देशक द्वारा लिखी गई सबसे मजबूत महिला भूमिकाओं में से एक है। इससे दीपिका बहुत प्रभावित हुईं। पहली बार संदीप के साथ काम करने को को लेकर वे काफी उत्साहित हैं।

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म के बारे में

फिल्म स्पिरिट को भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के 2027 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दीपिका ने फिल्म में काम करने 20 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। बता दें कि दीपिका आखिरी बार 2024 में फिल्म कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन में नजर आईं थी। कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें