विदेशी हैं ये 10 हीरोइनें, 3 ने जमाया बॉलीवुड पर सिक्का, बाकी रही फ्लॉप, इन्होंने तो छोड़ दी एक्टिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 8 मार्च को वुमन्स डे भी सेलिब्रिट किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी उन एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका जन्म विदेशों में हुआ। हालांकि, विदेशों में जन्मी इन हीरोइनों में कुछ ही सक्सेस हो पाई।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 7, 2023 10:46 AM IST

110

सबसे पहले बात करते हैं दीपिका पादुकोण की। दीपिका का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी पहचान बना ली। हाल ही आई उनकी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। 

210

लंदन में जन्मी आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। आलिया ने भी एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनका आखिरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था।

310

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ। कैटरीना भी बॉलीवुड की टॉप की हीरोइनों में से एक है। हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म फोन भूत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।

410

जैकलीन फर्नांडिज इंडस्ट्री में जाना माना नाम है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं ही है। उनकी आखिरी फिल्म सर्कस भी फ्लॉप ही रही। जैकलीन का जन्म श्रीलंका में हुआ है।
 

510

सनी लियोनी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो काफी खलबली मची थी। हालांकि, वह कुछ खआस कमाल नहीं दिखा पाई। लंबे समय से वह किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई है। बता दें कि सनी का जन्म कनाडा में हुआ है।
 

610

क्वींस न्यूयॉर्क में जन्मी नरगिस फखरी का करियर बॉलीवुड में फ्लॉप ही रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने पर एक भी हिट नहीं दे पाई। वह आखिरी बार फिल्म तोरबाज में नजर आईं थीं। 

710

स्टॉहोम, स्वीडन में पैदा हुई एली अवराम का करियर सुपरफ्लॉप रहा है। उन्हें अभी तक किसी भी फिल्म लीड रोल करने का मौका नहीं मिला। सालों से वह किसी फिल्म में नजर भी नहीं आई हैं। 

810

ब्रिटेन में पैदा हुई जैमी जैक्सन ने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में काम किया। हालांकि, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में वह अपनी पहचान नहीं बना पाई। कहा जाता है कि वह एक्टिंग की दुनिया गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। 

910

एवलिन शर्मा ने एक्टिंग को अलविदा कहते हुए शादी कर घर बसा लिया है। फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में जन्मी एवलिन का बॉलीवुड करियर सुपरफ्लॉप रहा है।

1010

सारा जेन डियाज का जन्म ओमान में हुआ। हालांकि, उनके बारे में कहा जाता है कि कम ही लोग उनकी फिल्मों के बारे में जानते हैं। सालों से फिल्मों से नजर नहीं आई सारा फिलहाल क्या कर रही है, ये जानकारी किसी के पास नहीं है। 

ये भी पढ़ें..
6 PHOTOS: करीना कपूर के घर उड़ा जमकर रंग-गुलाल, दोनों बेटों के साथ बेबो ने खूब खेली होली

खास होती थी करीना कपूर के दादा की HOLI, इसलिए किन्नरों संग खूब उड़ाते थे रंग-गुलाल, 8 PHOTOS

कार्तिक आर्यन ने परदेस में जमाया होली का रंग, फैन्स के साथ खूब उड़ाया गुलाल, जमकर झूमे भी, 6 PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos