Published : Mar 07, 2023, 02:25 PM ISTUpdated : Mar 07, 2023, 04:02 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बाद अपनी पहली होली मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग तस्वीरें शेयर कर अपने करीबियों और फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। तस्वीरों में कपल को एक-दूसरे में खोया देखा जा सकता है।
कियारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वे उनकी हल्दी सेरेमनी की हैं, जो पिछले महीने (फ़रवरी) जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं।
26
कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मेरे और मेरे प्यार की ओर से आपको और आपके प्यार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
36
कपल की तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कैप्शन में सिंगल लोगों के लिए इज्ज़त ही नहीं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हमें तो खुद ही रंग लगाना है और फिर खुद ही मुंह धो लेना है।"
46
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "होली नहीं खेलनी तो मत खेलो। पर होली के दिन हल्दी के पिक्चर डालने का क्या मतलब।" एक यूजर ने पूछा है, "यार ये You (तुम) तो ठीक है। लेकिन ये Yours (तुम्हारी) कौन है और कब आई।"
56
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा का इस पोस्ट को शेयर करने का एक मकसद और भी है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा की शादी को आज पूरा एक महीना हो गया है। 7 फ़रवरी को कपल ने हिंदू रिवाज से शादी की थी।
66
सिद्धार्थ और कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ पिछली बार फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आए थे और उनकी आने वाली फिल्म 'योद्धा' है। दूसरी ओर कियारा को पिछली बार 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था और उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'RC15' और 'सत्यप्रेम की कथा' शामिल हैं।