- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जैकलीन फर्नांडीज को महाठग 'बॉयफ्रेंड' ने भेजा लव लेटर, वायरल हो रहे ख़त में लिखीं ऐसी-ऐसी बातें
जैकलीन फर्नांडीज को महाठग 'बॉयफ्रेंड' ने भेजा लव लेटर, वायरल हो रहे ख़त में लिखीं ऐसी-ऐसी बातें
एंटरटेनमेंट डेस्क. 200 करोड़ रु. के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडीज को होली की शुभकामनाएं दी हैं।सुकेश ने जैकलीन के नाम एक लेटर लिखा है, जिसमें उनसे उनकी जिंदगी में रंग वापस लाने का वादा किया है।

महाठग का यह लव लेटर मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उसने इस लेटर में जैकलीन के लिए माय बोम्मा, माय लव और माय जैकी जैसे प्यार भरे नामों का इस्तेमाल किया है। दिल्ली की जेल में बंद सुकेश ने अपने लेटर में सबसे पहले अपने मीडिया के दोस्तों, फैमिली मेंबर्स, समर्थकों, नफरत करने वालों, दोस्तों, दुश्मनों और अपनी लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
इसके बाद उसने जैकलीन को होली की बधाई दी और लिखा है, "मैं सबसे शानदार, अद्भुत और अपनी खूबसूरत जैकलीन को भी होली की बधाई देता हूं। रंगों के त्यौहार पर मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी से जो रंग फीके हो गए हैं या गायब हो गए हैं, उन्हें मैं 100 गुना करके वापस लेकर आऊंगा। इस साल पूरी चमक-धमक में अपनी स्टाइल में। मैं यह सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।"
सुकेश ने आगे लिखा है, "मेरी बेबी प्रिंसेस तुम जानती हो कि तुम्हारे लिए मैं किसी भी हद तक जाऊंगा।आई लव यू माय बेबी। मुस्कराती रहो। तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए कितनी मायने रखती हो। लव यू माय प्रिंसेस, तुम्हारी बहुत याद आती है माय बी, माय बोम्मा, माय लव, माय जैकी।"
हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही सुकेश के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह बनने को तैयार हुई हैं। कुछ समय पहले ऐसा खुलासा हुआ था कि सुकेश ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज दोनों एक्ट्रेसेस को प्रपोज किया था और उन्हें शानदार लोकेशंस पर प्रॉपर्टीज से लेकर लग्जरी बैग्स समेत कई बेशकीमती तोहफे भी दिए थे।
जैकलीन ने अपने एक बयान में खुलासा किया था कि सुकेश से उनकी मुलाक़ात 2018 में हुई थी और उसने खुद को सन टीवी का मालिक और जयललिता के फैमिली मेंबर के तौर पर खुद को इंट्रोड्यूस कराया था।
जैकलीन ने यह भी बताया था कि सुकेश ने जेल में रहते हुए उनसे संपर्क किया था, लेकिन उसने कभी यह नहीं बताया कि वह जेल में बंद है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, सुकेश उन्हें जेल के एक कोने से फोन लगाता था, जहां एक पर्दा और सोफा बैकग्राउंड में दिखाई देते थे।
और पढ़ें…
500 करोड़ में बन रही 'प्रोजेक्ट K' के लिए दीपिका पादुकोण को मिले इतने करोड़, हो गया फीस का खुलासा!
कोई इंजीनियर तो कोई है हिस्ट्री में ग्रैजुएट, पढ़ाई के मामले में ये 10 एक्ट्रेस पड़ती हैं सब पर भारी
थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार एडजस्ट करते देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट
जानिए कब और कैसे आया था सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक, सामने आई पूरी डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।