जानिए कब और कैसे आया था सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक, सामने आई पूरी डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा कर सबको हैरान कर दिया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। अब एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि आखिर सुष्मिता को यह हार्ट अटैक कैसे आया था और वे कितने दिन अस्पताल में भर्ती रही थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना 27 फ़रवरी की है। इस रोज़ सुष्मिता को अचानक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वे यहां दो दिन रही थीं। एक मार्च को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि सुष्मिता अपने एक असाइनमेंट की शूटिंग कर रही थीं। तभी सेट पर अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। सेट पर तुरंत ही मेडिकल प्रोफेशनल्स को बुलाया आया और फिर तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
नानावटी अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट और डॉक्टर्स की एक टीम ने उन्हें एंजियोप्लास्टी की सलाह दी। चूंकि एंजियोप्लास्टी एक नॉन-इन्वेंसिव प्रोसीजर था, जिसे एक छोटे से चीरे के साथ किया गया। फिर भी सुष्मिता को उनकी नब्ज़ और उनके दिल में डाले गए स्टेंट की निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती करना जरूरी थी।
सूत्र आगे कहते हैं कि 1 मार्च को सुष्मिता को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे घर आ गईं। अब उन्हें एकदम अच्छा महसूस हो रहा है। बता दें कि सुष्मिता ने 2 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने हार्ट अटैक के बारे में खुलासा किया था।
47 साल की सुष्मिता ने लिखा था कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि डॉक्टर्स ने उनके दिल को बहुत बड़ा बताया है। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें…
Shark Tank India की जज नमिता थापर का खुलासा- मां बनने के लिए दो बार IVF ट्रीटमेंट कराया, लेकिन...
बॉलीवुड में बस इतनी थी महेश बाबू की पहचान, राणा दग्गुबती ने किया चौंकाने वाला खुलासा
12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से इसी साल दूसरी शादी करेंगे ऋतिक रोशन! सामने आई बड़ी अपडेट
करीना कपूर संग पार्टी से लौट रहे थे सैफ अली खान, पैपराजी पर भड़क कर बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।