2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान की दिवंगत मां का रोल निभाया था, जो उम्र में SRK से 28 साल छोटी हैं।
शेफाली शाह ने अक्षय कुमार से 5 साल छोटी होने के बावजूद 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम' में उनकी मां का रोल किया था।
सलमान खान से 9 साल छोटी सोनाली कुलकर्णी 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में उनकी मां के रोल में दिखी थीं।
2004 में रिलीज हुई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' में नगमा ने बॉबी देओल की मां का रोल किया था। बॉबी नगमा से 5 साल बड़े हैं।
2022 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में मोना सिंह ने आमिर खान की मां का रोल निभाया था। जबकि वे सुपरस्टार से 17 साल छोटी हैं।
ऋचा चड्ढा 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2' में खुद से 12 साल बड़े नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मां के रोल में दिखाई दी थीं।
फिल्म 'शहजादे' (1989) में जया प्रदा धर्मेन्द्र की मां के रोल में दिखी थीं, जो उम्र में उनसे 26 साल छोटी हैं।
राखी ने फिल्म 'शक्ति' (1982) में खुद से 5 साल बड़े अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया।
शर्मीला अमिताभ बच्चन से 2 साल छोटी हैं। लेकिन फिल्म 'देश प्रेमी'(1982) में वे उनकी मां के रोल में दिखी थीं।
अमिताभ बच्चन से 12 साल छोटी रोहिणी हट्टंगड़ी फिल्म 'अग्निपथ'(1990) में उनकी मां का रोल किया था।
Gagan Gurjar