वो बच्चे की चिड़चड़ाहट उसका ताप उसका गुस्सा को पहले ही भांप जाती है। वो बहुत ही शांति बच्चों के हर अति को बरदाश्त कर लेती है। मां की महिमा अपरंपार है, उसे शब्दों में तो ढालना बहुत मुश्किल है। मदर इंडिया में एक गुस्सैल और एक शांत बेटे दोनों की मां समान दुलार करती है।