स्पिरिट से पहले इन 6 फिल्मों से भी आउट हो चुकी दीपिका पादुकोण, एक को छोड़ सभी रही HIT

Published : May 22, 2025, 12:12 PM IST

Deepika Padukone Out From Superhit Movies: हाल ही में खबर आई कि दीपिका पादुकोण को प्रभास की फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया गया है। वैसे, ऐसा पहले भी हो चुका है। दीपिका पहले भी 6 फिल्मों से आउट हो चुकी हैं।

PREV
17

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण को डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, पहले भी दीपिका कुछ फिल्मों से आउट हो चुकी है।

27

दीपिका पादुकोण को फिल्म सांवरिया के लिए कास्ट किया जाना था। संजय लीला भंसाली ने उनसे बात भी की, लेकिन वे पहले से ही फराह खान की फिल्म साइन कर चुकी थीं, इसलिए ये फिल्म उनके हाथ से चली गई। फिल्म महाडिजास्टर रही थी।

37

यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में कैटरीना कैफ वाला रोल पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर हुआ था। लेकिन डेट्स ना होने के कारण वे फिल्म से बाहर हो गईं। ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

47

इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण कास्ट करना था। लेकिन किसी वजह से वे बाहर हो गईं और उनकी जगह नरगिस फाखरी को कास्ट किया गया।

57

सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद थी। लेकिन फिल्म के लिए उनके पास वक्त नहीं था। मूवी सोनम कपूर की झोली में चली गई। ये मूवी भी सुपरहिट रही।

67

अली अब्बास जफर की सुपरहिट फिल्म सुल्तान में पहले अनुष्का शर्मा की जगह दीपिका पादुकोण को लिया जाना था लेकिन किसी वजह से उन्हें मूवी से बाहर कर दिया गया।

77

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर हुई थी। हालांकि, जब मेकर्स के साथ बात नहीं बनी तो उनकी जगह आलिया भट्ट को लिया गया।

Read more Photos on

Recommended Stories