- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Paresh Rawal ही नहीं उनकी पत्नी भी है शानदार एक्ट्रेस, कर चुकी इतनी फिल्मों में काम
Paresh Rawal ही नहीं उनकी पत्नी भी है शानदार एक्ट्रेस, कर चुकी इतनी फिल्मों में काम
Paresh Rawal Wife Swaroop Sampat: परेश रावल इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये तो सभी जानते हैं कि परेश एक शानदार एक्टर है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं।

परेश रावल, उनकी फिल्में और उनकी अदाकारी के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन उनकी पत्नी स्वरूप संपत के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि स्वरूप भी एक एक्ट्रेस हैं।
बता दें कि स्वरूप संपत ने 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। वैसे तो वे गुजराती थिएटर से जुड़ी रही लेकिन उन्होंने 80 के दशक में टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू किया।
स्वरूप संपत ने 1981 में नरम गरम से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे नाखुदा, सवाल, हिम्मतवाला, लोरी, करिश्मा जैसी फिल्मों में काम किया। वे साथियां, की एंड का और उरी जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
फिल्मों के साथ स्वरूप संपत ने टीवी सीरियलों में अदायगी दिखाई। उन्होंने 1984 के सबसे कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी में काम किया। इसके अलावा वे ये दुनिया गजब की, ऑल द बेस्ट, देवीजी, शांति जैसी सीरियलों में काम किया।
बता दें कि स्वरूप संपत साइंस में ग्रेजुएट हैं। पढ़ाई के साथ वे थिएटर भी करती थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात परेश रावल से हुई थी। कपल में दोस्ती हुई और फिर दोनों 1987 में शादी की। दोनों के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं।
स्वरूप संपत अभी भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हैं। वे दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं। जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने स्वरूप को बच्चों के लिए एजुकेशन प्रोग्राम का हेड चुना था। स्वरूप ने कई किताबें भी लिखी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

