- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो फिल्म जिसे 12 हीरो ने ठुकराया, फिर अमिताभ बच्चन ने किया काम, बनी सबसे बड़ी महाडिजास्टर
वो फिल्म जिसे 12 हीरो ने ठुकराया, फिर अमिताभ बच्चन ने किया काम, बनी सबसे बड़ी महाडिजास्टर
Amitabh Bachchan Film Sooryavansham: अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई। आइए, जानते है मूवी से जुड़ी कुछ खास बातें।

1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की रिलीज को 26 साल हो गए हैं। लोगों ने इस फिल्म को टीवी पर इतनी बार देखा है कि इसने हर सीन्स और डायलॉग्स तक याद हो गए हैं। हालांकि, ये फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर रही।
फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था। ठाकुर भानू प्रताप के साथ उन्होंने हीरा का किरदार भी निभाया था। ये रोल बेटा और बाप दोनों का था। ये दोनों ही किरदार आज भी लोगों को याद हैं।
वैसे, कम ही लोग जानते है कि फिल्म सूर्यवंशम के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे। बिग बी से पहले इस रोल के लिए एक या दो नहीं बल्कि 12 एक्टर्स को अप्रोच किया गया था। लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सूर्यवंशम के लिए सलमान खान, अनिल कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी,सैफ अली खान को अप्रोच किया गया था। कोई भी ये रोल करने के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर जब अमिताभ बच्चन के रोल पहुंचा तो वे करने के लिए तैयार हो गए।
डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण ने फिल्म सूर्यवंशम को 7 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म महाडिजास्टर रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.67 करोड़ का कलेक्शन किया था। बताया जाता है कि फिल्म के भारत में 40 लाख से भी कम टिकिट बिके थे।
फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के साथ साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या ने लीड रोल प्ले किया था। ये सौंदर्या की पहली और आखिरी हिंदी फिल्म थी। हालांकि, अब वे इस दुनिया में नहीं है।
फिल्म सूर्यवंशम 1997 में आई तमिल फिल्म सूर्या वसम की रीमेक थी। विक्रमन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में आर सरथकुमार और देवयानी लीड रोल में थे। इनके अलावा राधिका, मणिवन्नन, प्रिया रमन, निजालगल रवि भी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इसका तेलुगु में सूर्यवंशम (1998) और कन्नड़ में सूर्यवंश (1999) नाम से रीमेक बनाया गया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

