
Dhadak 2 Day 5 Collection: डायरेक्टर शाजिया इकबाल और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है। फिल्म की रिलीज को अभी 5 दिन ही हुए हैं और इसे कमाई करना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि एक अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14.35 करोड़ की कमाई की है। इसके पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
धड़क 2 एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी को रिलीज के साथ खूब पसंद किया गया और सभी ने इसकी तारीफ भी की। हालांकि, फिल्म को जिस तरह के रिव्यू मिले थे, ये बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से कमाई नहीं कर पाई। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इसकी कमाई 3.75 करोड़ रही। रविवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसने 4.15 करोड़ का बिजनेस किया। वर्किंग डेज में इसे ज्यादा फायदा नहीं मिला। पहले सोमवार इसने 1.35 करोड़ कमाए। वहीं, पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 1.60 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने ओवरऑल 14.35 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें... Son Of Sardaar 2 की कमाई 5वें दिन बढ़ी! अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म धड़क 2 एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसकी राइटर और डायरेक्टर शाजिया इकबाल हैं। इसे करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर, अपूर्व मेहता, प्रगति देशमुख, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा हैं। ये मूवी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 में आई धड़क का सीक्वल है। वहीं, ये तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल (2018) की रीमेक है।
ये भी पढ़ें... Mahavatar Narsimha 12वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'सैयारा' का रिकॉर्ड भी चकनाचूर!
तृप्ति डिमरी का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं है। उन्होंने करीब 5 फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है। उनकी फिल्म लैला मजनू ने 2.72 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, धड़क 2 ने अभी तक 14.5 करोड़ कमाए है। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 42.09 करोड़, बैड न्यूज 64.53 करोड़, भूल भुलैया 3 ने 260.11 करोड़ का कलेक्शन किया है। वे फिल्म एनिमल में भी नजर आई थी, इसमें उनका कैमियो था। वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म गली बॉय से करियर शुरू किया था। ये फिल्म हिट रही और इसने 238.16 करोड़ कमाए थे। फिर वे बंटी और बबली (22.12 करोड़), फोन भूत (18.73 करोड़), युध्रा (11.31 करोड़) जैसी फिल्मों में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।