Son Of Sardaar 2 की कमाई 5वें दिन बढ़ी! अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन

Published : Aug 05, 2025, 11:36 PM IST
Son Of Sardaar 2 OTT Details

सार

Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। ओपनिंग कमजोर रही, सोमवार को कलेक्शन में 74.5% गिरावट आई। मंगलवार (5वें दिन) 2.50 करोड़ की मामूली ग्रोथ दिखी, लेकिन कुल कमाई 29.60 करोड़ के पास ही रही, जिससे मेकर्स को निराशा मिली।

Son Of Sardaar 2 Box Office : अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। ना तो फिल्म की ओपनिंग दमदार रही और ना ही वीकेंड में इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। रही सही कसर सोमवार को पूरी हो गई। चौथे दिन इसके कलेक्शन में तीसरे दिन के मुकाबले 74.59 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में मामूली ही सही ग्रोथ देखने को मिली। इससे फिल्म के मेकर्स को कुछ राहत जरूर मिल सकती है। लेकिन ओवर ऑल फिल्म उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुई है।

'सन ऑफ़ सरदार 2' की पांचवें दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक़, 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अगर चौथे दिन (सोमवार) को हुई कमाई से इसकी तुलना करें तो यह लगभग 15 लाख रुपए (लगभग 6.38 फीसदी) ज्यादा है। सोमवार को इस फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही इस फिल्म की भारत में कुल कमाई 29.60 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha के आगे पानी मांग रही 'सैयारा', 'सन ऑफ़ सरदार 2', 'धड़क 2' का भी बुरा हाल

'सन ऑफ़ सरदार 2' का डे वाइज कलेक्शन

दिन कमाईग्रोथ
पहला दिन7.25 करोड़ रुपए 
दूसरा दिन8.25 करोड़ रुपए13.79%
तीसरा दिन9.25 करोड़ रुपए12.12%
चौथा दिन2.35 करोड़ रुपए-74.59%
पांचवां दिन2.50 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड) 
कुल कलेक्शन 29.60 करोड़ रुपए 

इसे भी पढ़ें : Son Of Sardaar 2 की वो हीरोइन कौन, जिसने फिल्म में अजय देवगन को बनाया मुंहबोला बाप?

'सन ऑफ़ सरदार 2' का बजट कितना है?

आधिकारिक तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' का बजट लगभग 160 करोड़ रुपए है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए यह साफ़ कहा जा सकता है कि यह लागत का एक चौथाई हिस्सा भी कमा ले तो बड़ी बात है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन खुद हैं। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और साहिल मेहता की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट