Mahavatar Narsimha Vs Saiyaara: महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद यह मूवी दर्शकों को इस कदर पसंद आ रही है कि 12 दिन में यह भारत में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं, प्रॉफिट के मामले में इसने रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'महावतार नरसिम्हा' अब 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है। दूसरी ओर जब से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया है, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की कमाई में भयंकर गिरावट आई है। जानिए 'महावतार नरसिम्हा' और 'सैयारा' ने 5 अगस्त (मंगलवार) को कितनी कमाई की...
क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी 'महावतार नरसिम्हा' ने 12वें दिन यानी रिलीज के बाद दूसरे मंगलवार को लगभग 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सोमवार के मुकाबले कमाई में मामूली बढ़त हासिल की है। 11वें दिन इस फिल्म की कमाई 7.35 करोड़ रुपए रही थी। 12वें दिन के आंकड़े आने के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपए हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha OTT Release की सच्चाई
रिलीज के बाद 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को यशराज फिल्म्स की मूवी 'सैयारा' ने लगभग 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सोमवार की तुलना में फिल्म के कलेक्शन में कुछ ग्रोथ हुई है। फिल्म ने 18वें दिन लगभग 2.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की भारत में कुल कमाई 304.60 करोड़ रुपए पहुंच गई है।वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha के आगे पानी मांग रही ‘सैयारा’
अश्विन कुमार निर्देशित 'महावतार नरसिम्हा' प्रॉफिट के मामले में अब 2025 की फिल्मों में नं. 1 बन गई है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का रेवेन्यु 91.05 फीसदी हो गया है, जो लागत के मुकाबले 607 फीसदी से भी ज्यादा है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए में हुआ है। इसकी कमाई 304.60 करोड़ रुपए में से इसे हटा दिया जाए तो रेवेन्यू 259.60 करोड़ रुपए होता है। यह बजट के मुकाबले 576.8 फीसदी के करीब है।