- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mahavatar Narsimha के आगे पानी मांग रही 'सैयारा', 'सन ऑफ़ सरदार 2', 'धड़क 2' का भी बुरा हाल
Mahavatar Narsimha के आगे पानी मांग रही 'सैयारा', 'सन ऑफ़ सरदार 2', 'धड़क 2' का भी बुरा हाल
Mahavatar Narsimha Box Office : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 5 फ़िल्में चल रही हैं। 'सैयारा', 'महावतार नरसिम्हा', 'सन ऑफ़ सरदार 2' धड़क 2' और 'किंगडम'। सोमवार (4 अगस्त) को महावतार नरसिम्हा बाकी 4 फिल्मों पर भारी पड़ी। जानिए पांचों फिल्मों की सोमवार की कमाई…
'महावतार नरसिम्हा' का 11वें दिन का कलेक्शन (Mahavatar Narsimha Day 11 Collection)
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' ने 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को लगभग 8 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का यह कलेक्शन पहले सोमवार की कमाई (6 करोड़) रुपए से 25 फीसदी ज्यादा है। वहीं अगर 10वें दिन हुई कमाई (23.4 करोड़ रुपए) से इसकी तुलना करें तो कलेक्शन लगभग 65.81% गिरा है। 25 जुलाई को रिलीज हुई अश्विन कुमार निर्देशित इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन लगभग 99.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए लगभग 75 लाख रुपए और चाहिए और 12वें दिन की कमाई के साथ यह इस आंकड़े को पार कर लेगी। 15 करोड़ के बजट में इस फिल्म का निर्माण क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स ने मिलकर किया है।
इसे भी पढ़ें : 'महावतार नरसिम्हा' ने किया 'सैयारा' का खेल ख़त्म! जानिए बीते 5 दिनों में कैसे पलट गई बाजी
'सैयारा' के 18वें दिन का कलेक्शन (Saiyaara Day 18 Collection)
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन लगभग 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। 17वें दिन के कलेक्शन (8 करोड़ रुपए) के मुकाबले कमाई में लगभग 68.75% की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई 308 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गई है। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है और इसका बजट करीब 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' की चौथे दिन की कमाई (Son of Sardaar 2 Day 4 Collection)
1 अगस्त को रिलीज हुई 'सन ऑफ़ सरदार 2' मंडे टेस्ट में फेल हुई है। लेकिन इसने सोमवार को 'सैयारा' के बराबर 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन के कलेक्शन (9.25 करोड़ रुपए) के मुकाबले लगभग 72.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर इस फिल्म का चार दिन का कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपए हो गया है। विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन खुद हैं। इसका बजट लगभग 160 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
'धड़क 2' की चौथे दिन की कमाई (Dhadak 2 Day 4 Collection)
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' के कलेक्शन में भी दूसरे सोमवार को गिरावट देखी गई। तीसरे दिन के कलेक्शन (4.15 करोड़ रुपए) के मुकाबले चौथे दिन की कमाई 66.26 प्रतिशत गिरकर 1.40 करोड़ रुपए रह गई। 1 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का चार दिन का कलेक्शन 12.80 करोड़ रुपए हो गया है। शाजिया इकबाल निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
'किंगडम' का पांचवें दिन का कलेक्शन (Kingdom Day 5 Collection)
विजय देवरकोंडा स्टारर 'किंगडम' ने पांचवें दिन यानी पहले सोमवार करीब 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 31 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन में चौथे दिन की कमाई (7.4 करोड़ रुपए) के मुकाबले 69.59% की गिरावट आई। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण नागा वामसी और साई सौजन्य ने किया है। लगभग 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने पांच दिन में 43.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
इसे भी पढ़ें : Kindom Day 4 Collection: विजय देवरकोंडा की फिल्म का खेल ख़त्म, 4 दिन में की बस इतनी कमाई