Mahavatar Narsimha box office पर धमाल मचा रही है और 12 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। मेकर्स ने साफ कहा कि OTT रिलीज पर अभी कोई डील नहीं हुई है, फिल्म सिर्फ थिएटर्स में उपलब्ध है। फर्जी खबरों से बचें और ऑफिशियल अपडेट्स पर ही भरोसा करें।
एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए 12 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की भारी सफलता के बीच इसके OTT प्रीमियर के कयास भी लगने शुरू हो गए हैं। कई न्यूज वेबसाइट्स ने तो इसकी OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ डील के दावे भी करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह साफ़ कर दिया है कि फिलहाल उनकी किसी भी OTT प्लेटफॉर्म के साथ कोई डील नहीं हुई है। उन्होंने ऑडियंस से गुजारिश की है कि किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले वे उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें।
'महावतार नरसिम्हा' की OTT रिलीज पर क्या बोले मेकर्स?
'महावतार नरसिम्हा' की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, "अफवाहों से दूर रहें। 'महावतार नरसिम्हा' के जल्दी ही OTT पर आने को लेकर हमें ढेर सारी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। लेकिन हम स्पस्ट कर दें कि फिलहाल हमारी फिल्म सिर्फ दुनियाभर के थिएटर्स में उपलब्ध है। हमने अभी तक कोई OTT प्लेटफॉर्म तय नहीं किया है। प्लीज ऑफिशियल हैंडल्स से शेयर की गई प्रमाणिक अपडेट्स पर ही यकीन करें। आपका भरोसा सनातनी दहाड़ को जीवित रखता है।"
इसे भी पढ़ें : Mahavatar Narsimha ने 'सैयारा' का रिकॉर्ड किया चकनाचूर!
'महावतार नरसिम्हा' की OTT रिलीज को लेकर क्या था दावा?
हाल ही में इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने दावा किया था कि 'महावतार नरसिम्हा' के हिंदी वर्जन की स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर हो सकती है। उन्होंने इसकी 50 फीसदी संभावना जताई थी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के रीजनल वर्जन जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : 'महावतार नरसिम्हा' ने किया 'सैयारा' का खेल ख़त्म! जानिए बीते 5 दिनों में कैसे पलट गई बाजी
‘महावतार नरसिम्हा' ने अब तक कितनी कमाई की?
क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी 'महावतार नरसिम्हा' भारत में लगभग 106.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। यह फिल्म 697 फीसदी के मुनाफे के साथ 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल इंडियन फिल्म बन गई है।