6.मेट्रो... इन दिनों
पहले दिन की कमाई : लगभग 4.05 करोड़ रुपए
डायरेक्टर अनुराग बसु 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल इस साल लेकर आए। पहले पार्ट ने पहले दिन करीब 87 लाख रुपए कमाए थे और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 15.83 करोड़ रुपए रहा था। पहले पार्ट में धर्मेन्द्र, शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, शाइनी आहूजा, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, शरमन जोशी , कंगना रनौत, नफीसा अली, अश्विन मुश्रान और मनोज पाहवा जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। सीक्वल में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी और दर्शना बनिक जैसे कलाकार नज़र आए हैं। इस फिल्म ने लाइफटाइम 53.66 करोड़ रुपए की कमाई की थी।