- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Son Of Sardaar 2 Day 1 Vs Saiyaara Day 15: शुक्रवार की कमाई में किस फिल्म ने मारी बाजी?
Son Of Sardaar 2 Day 1 Vs Saiyaara Day 15: शुक्रवार की कमाई में किस फिल्म ने मारी बाजी?
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। इस फिल्म ने पहले दिन 'सैयारा' के 15वें दिन की कमाई से ज्यादा और 'महावतार नरसिम्हा' के 8वें दिन के कलेक्शन से कम की कमाई कर पाई है। जानिए तीनों फिल्मों की शुक्रवार की कमाई...

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने पहले दिन कितनी कमाई की
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने पहले दिन लगभग 6.21 करोड़ रुपए की कमाई की। यह अजय देवगन की पिछली फिल्म 'रेड 2' के ओपनिंग कलेक्शन के मुकाबले लगभग एक तिहाई है। 'रेड 2' ने पहले दिन लगभग 19.25 करोड़ रुपए कमाए थे।
'सैयारा' की 15वें दिन की कमाई 'सन ऑफ़ सरदार 2' की ओपनिंग से कम
'सन ऑफ़ सरदार 2' ने लाज बचाते हुए इतनी बड़ी ओपनिंग तो कर ली है कि यह अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' के 15वें दिन की कमाई से ज्यादा रही। 'सैयारा' ने 15वें दिन यानी रिलीज के बाद तीसरे शुक्रवार को लगभग 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की। 14वें दिन (गुरुवार) के मुकाबले यह कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपए कम है। 'सैयारा' का कुल कलेक्शन लगभग 284.75 करोड़ रुपए हो गया है।
'महावतार नरसिम्हा' की बराबरी नहीं कर सकी 'सन ऑफ़ सरदार 2'
'सन ऑफ़ सरदार 2' का पहले दिन का कलेक्शन एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के मुकाबले कम रहा है। 'महावतार नरसिम्हा' ने दूसरे शुक्रवार को लगभग 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की। यह 'सन ऑफ़ सरदार 2' के मुकाबले 1.29 करोड़ रुपए ज्यादा है। 'महावतार नरसिम्हा' ने अब तक लगभग 51.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
'सन ऑफ़ सरदार 2' का बजट कितना है?
बजट के हिसाब से देखें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' का निर्माण 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की साझा लागत से मोटी रकम में हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' की लागत 45 करोड़ रुपए और क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स की मूवी 'महावतार नरसिम्हा' का बजट 15 करोड़ रुपए है। वहीं अजय देवगन के बैनर देवगन फिल्म्स के तले बनी 'सन ऑफ़ सरदार 2' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्टार कास्ट
विजय कुमार अरोड़ा ने 'सन ऑफ़ सरदार 2' का निर्देशन किया है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई हिट मूवी 'सन ऑफ़ सरदार' की सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन का लीड रोल है। उन्क्के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, डॉली अहलुवालिया, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार भी फिल्म में दिख रहे हैं।