अजय देवगन की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई अश्वनी धीर निर्देशित ‘सन ऑफ़ सरदार’ की सीक्वल है, जिसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस शुक्रवार (1 अगस्त) को रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा 'सन ऑफ़ सरदार 2' फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। इसमें अजय देवगन के साथ स्टार्स की भरमार है और कोई भी एक्टर जबरदस्ती ठूंसा हुआ नहीं लगता है। फिल्म में 17 से ज्यादा कलाकार दिखे हैं। अजय देवगन का एक खास दोस्त भी नज़र आया है। लेकिन उसकी एंट्री हर किसी के लिए सरप्राइजिंग है। क्योंकि, फिल्म की रिलीज से पहले तक इसके कैमियो की कोई चर्चा नहीं थी। फिल्म में महज 7 सेकंड के लिए दिखकर अजय का यह दोस्त बड़ा ऐलान कर गया है, जो उनकी अगली फिल्म से जुड़ा हुआ है।
अजय देवगन का वो दोस्त जो 'सन ऑफ़ सरदार 2' में 7 सेकंड को दिखा?
हम अजय देवगन के जिस दोस्त के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है रोहित शेट्टी, जो डायरेक्टर हैं। जी हां, 'सन ऑफ़ सरदार 2' में शेट्टी की एंट्री किसी सरप्राइज से कम नहीं है। फिल्म के क्लाइमैक्स में वे नज़र आए। लेकिन सिर्फ 7 सेकंड के लिए। इस सीक्वेंस के मुताबिक़, जस्सी (अजय देवगन) राबिया (मृणाल ठाकुर) को आग से 'Will You Marry Me' लिखकर शादी के लिए प्रपोज करता है। इसी दौरान आग फैलते हुए वहां खड़ी एक गाड़ी तक पहुंचती है और उसमें ब्लास्ट हो जाता है। यह सुन सामने वाली बिल्डिंग में ठहरे रोहित शेट्टी बाहर आते हैं और गुस्से में पूछते हैं, "मेरी गाड़ी किसने उड़ाई?"

रोहित शेट्टी ने किया अजय देवगन संग नई फिल्म का ऐलान
सीक्वेंस में आगे अजय देवगन रोहित शेट्टी को देखते हैं और कहते हैं, "ओए रोहित।" यह सुन रोहित शेट्टी उनकी ओर देखकर पूछते हैं, "बॉस! आप ?" जवाब में अजय पूछते हैं, "यहां कैसे?" यह सुन रोहित शेट्टी जवाब देते हैं, "गोलमाल 5' की तैयारी कर रहा हूं।" सीधे-सीधे कहें तो रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'गोलमाल 5' का ऐलान कर दिया है, जिसमें अजय देवगन की मुख्य भूमिका होगी। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' की स्टार कास्ट में कौन-कौन?
विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित 'सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर मृणाल ठाकुर हैं। रवि किशन विलेन की भूमिका में दिख रहे हैं। उनके अलावा विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना, नीरू बाजवा, डॉली अहलुवालिया, रोशनी वालिया, साहिल मेहता, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, अश्विनी कलसेकर, नलनीश नी, श्रीकांत वर्मा जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आ रहे हैं। गुरु रंधावा ने इसके 'द पो पो सॉन्ग' में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।
