- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Son Of Sardaar 2 के 18 डायलॉग, अजय देवगन और रवि किशन पर भी भारी पड़ी फिल्म की हीरोइन
Son Of Sardaar 2 के 18 डायलॉग, अजय देवगन और रवि किशन पर भी भारी पड़ी फिल्म की हीरोइन
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' रिलीज हो गई है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म मजेदार कॉमेडी राइड है। फिल्म में कई फनी डायलॉग्स हैं, जो आपको हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
15

Image Credit : Social Media
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में अजय देवगन के डायलॉग्स
- 11 साल कम नहीं होते...उंगलियां कम पड़ जाती हैं गिनते-गिनते।
- भगवान होगा तू अपने घर में, सरदारों की भी अपनी इज्ज़त होती है।
- पहले तो तू सिर्फ जनानी थी...अब जनानी, ऊपर स पाकिस्तानी।
- हमारा तुम पाकिस्तानियों से लेनदेन बंद है।
25
Image Credit : Film
'सन ऑफ़ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर के डायलॉग्स
- हुस्न पे ताज महल बनते हैं मेरी जान।
- वैसे इन रशियन में ऐसी क्या बात है, जिसने मर्दों का बेड़ा गर्क कर रखा है।
- इश्क करने के लिए सूरत देखते हैं मेरी जान...इश्क के टोटे करने के लिए कुछ भी चलेगा।
- रख लिया कलेजा चाकू की धार पर...उफ़ कैसे जिएं, आ गया दिल सरदार पर।
- चलो अब आग ही लगानी है तो क्या कोयला, क्या पेट्रोल।
- आपकी जवानी आई कहां है, अभी तो आपके पापाजी की जवानी चढ़ रही है...उनकी जाएगी, तब आपकी आएगी।
35
Image Credit : Film
'सन ऑफ़ सरदार 2' में रवि किशन के डायलॉग्स
- हम आपको वन बाय टू नहीं कर सकते किसी के साथ...आप पूरी की पूरी हमारी हैं।
- पुदीने की चटनी में वो स्वाद कहां, जो मजा पाकिस्तान की चटनी बनाने में है।
- जितने लोगों के बच्चे नहीं हुए, उससे ज्यादा तो आपने हमें मम्मियां दे दी हैं ।
- आप बहुत कैंट वुमन हो, मर्दों जैसा वजन है आपकी आवाज़ मे।
45
Image Credit : Film
'सन ऑफ़ सरदार 2' में अन्य डायलॉग्स
- कपड़ा जितना उठेगा, मर्द उतना गिरेगा...फितरत है इनकी यार।
- क्या कहेगा समाज मोहल्ला कि राजा भैया के पापा का ऊपर से गोल है, नीचे से होल है।
- सरदार जब किसी के लिए खड़ा होता है तो फिर पीठ नहीं दिखाता।
- कोई बुरा नहीं होता, हालात बुरे होते हैं।
55
Image Credit : Film
सन ऑफ़ सरदार 2 के बारे में
जगदीप सिंह सिद्धू और मोहित जैन ने 'सन ऑफ़ सरदार 2' की कहानी लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचीसा और प्रवीण तलरेजा हैं। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन के अलावा नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा अश्विनी कलसेकर और साहिल मेहता की भी भूमिका है।
Latest Videos