26 अगस्त 2012 को जब ए.के. हंगल का निधन हुआ, तब वे 98 साल के थे। 'शोले' में रहीम चाचा का रोल करने वाले हंगल का निधन बाथरूम में गिरने के 10 दिन बाद हुआ था। उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी। उनकी पीठ में चोट थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी।
11.राज किशोर
'शोले' में जेल में बंद एक कैदी के रोल में राज किशोर दिखे थे, जो समलैंगिक व्यवहार करता है। 7 अप्रैल 2018 को हार्ट अटैक से हुआ था। उस वक्त वे 85 साल के थे।