2026 में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है। इसमें एक्शन, थ्रिलर, संस्पेंस के साथ कुछ हॉरर मूवीज भी होंगी। हालांकि इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी, जिन्हें देखने का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सनी देओल से लेकर प्रभास की फिल्में हैं।
2026 में यूं तो कई मूवीज रिलीज अलग-अलग महीनों में रिलीज होंगी, लेकिन इनमें से 10 फिल्में ऐसी है, जिनको देखने का इंतजार सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं। ये फिल्में कौन सी है, इनके बारे में जानते हैं…
211
फिल्म जन नायगन
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म जन नायगन 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। डायरेक्टर एच विनोथ की इस फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।
सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 2026 में रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये मूवी 23 जनवरी को देखने मिलेगी। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।
411
फिल्म किंग
शाहरुख खान की फिल्म किंग का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान लीड रोल में हैं।
511
फिल्म द राजा साब
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। डायरेक्टर मारूति की इस मूवी में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त लीड रोल में हैं।
611
फिल्म रामायण
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण 2026 की दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में यश, सनी देओल, अरुण गोविल सहित अन्य स्टार्स हैं।
711
फिल्म टॉक्सिक
साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर गीतू मोहनदास की इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।
811
फिल्म जेलर 2
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 को देखने फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की इस मूवी में मोहनलाल और राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं। फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होगी।
911
फिल्म फौजी
प्रभास की फिल्म फौजी को देखने भी फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। 15 अगस्त 2026 को आ रही इस मूवी के डारेक्टर हनु राघवपुडी हैं। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती भी हैं।
1011
फिल्म दृश्यम 3
डायरेक्टर जीतू जोसफ की फिल्म दृश्यम 3 भी 2026 में रिलीज होगी। इसे देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। इसमें मोहनलाल, सिद्दीकी और ईस्थर अनिल लीड रोल में हैं।
1111
फिल्म पेडी
सुपरस्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म पेडी 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर बुची बाबू सना है। इसमें शिवा राजकुमार अहम रोल में नजर आएंगे।