धर्मेंद्र की वो 7 आइकॉनिक फिल्में जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता, इन OTT प्लेटफॉर्म पर लें मजा

Published : Nov 24, 2025, 10:30 PM IST

Dharmendra Films On OTT: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को लोग ओटीटी पर देखना चाहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इन फिल्मों को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। 

PREV
17
यमला पगला दीवाना

साल 2011 में रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

27
कहानी किस्मत की

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'कहानी किस्मत की' साल 1973 में रिलीज हुई थी। इसमें रेखा और धर्मेंद्र लीड रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। आप अब इस फिल्म को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

37
यादों की बारात

साल 1973 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की फिल्म 'यादों की बारात' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

47
दोस्त

फिल्म 'दोस्त' साल 1974 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप लुफ्त आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।

57
शोले

साल 1975 में रिलीज हुई एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'शोले' में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

67
इंसानियत के दुश्मन

एक्शन ड्रामा फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' साल 1987 में रिलीज हुई थी। इसमें धर्मेंद्र के साथ-साथ शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर लीड रोल में थे। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

77
तहलका

एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'तहलका' साल 1992 में रिलीज हुई थी। इस सुपरहिट फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories