Dharmendra Death: सनी देओल के बेटे ने शमशान घाट से इकट्ठा की दादा की अस्थियां

Published : Nov 25, 2025, 01:24 PM IST
dharmendra death sunny deol son collects ashes from crematorium

सार

काफी समय से बीमार चल रहे थे बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया था। वे 89 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार हो गया है। खबर आ रही हैं कि सनी देओल का बेटा करन मंगलवार को अपने दादा की अस्थियां इकट्ठा करने शमशान घाट पहुंचा था।

बॉलीवुड के चहेते एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को सनी देओल और बॉबी देओल ने उनका अंतिम संस्कार किया, जबकि अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार सहित कई दिग्गज सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने शमशान घाट पहुंचे थे। पूरी इंडस्ट्री धर्मेंद्र के जाने से सदमे में है और हर कोई उन्हें याद कर सोशल मीडिया के जरिए शोक जता रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद की रस्मों को पूरा करने के लिए परिवार तैयारियां कर रहा है।

दादा का अस्थियां लेने शमशान घाट पहुंचा करन देओल

सनी देओल का बेटा करन देओल मंगलवार को सुबह करीब 8:30 बजे अपने दादा की अस्थियां लेने शमशान घाट पहुंचा था। सभी रस्में पूरी करने के बाद करन अस्थियां कलश में लेकर घर के लिए रवाना हुए। बता दें कि धर्मेंद्र का परिवार आगे की रस्मों को पूरा करने के लिए घर पर तैयारियां कर रहा है। उनके चौथे की रस्म कब होगी, इसकी जानकारी अभी रिवील नहीं हुई है। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल है। साथ ही दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

ये भी पढ़ें... कौन सा बिजनेस करती है धर्मेंद्र की छोटी बहू, क्या पति बॉबी देओल से है ज्यादा अमीर?

बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र के जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है, वे सबके चहेते स्टार थे। सेलेब्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहा है। धर्मेंद्र के जाने से सबसे ज्यादा सदमे में उनके जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन है। उन्होंने आधी रात को ट्विट कर उन्हें याद किया। आपको बता दें कि दोनों ही सुपरस्टार बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म शोले का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा भी दोनों ने राम बलराम और चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। बिग बी के अलावा शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर, प्रिटी जिंटा, काजोल, आलिया भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, रजनीकांत, राम चरण, अल्लू अर्जुन, कमल हासन, शिल्पा शेट्टी सहित फिल्म स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

धर्मेंद्र की फिल्में

धर्मेंद्र ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 60 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। उन्होंने अनपढ़, चरस, राम बलराम, आंखे, शोले, चाचा भतीजा, शालीमार, शराफत, मेरा गांव मेरा देश, प्रतिज्ञा, ड्रीम गर्ल, हकीकत, सच्चाई की ताकत, फरिश्ते, यादों की बारात, प्यार की प्यार, ब्लैक मेल सहित कई फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें... हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, आखिर किसे मिलेगी धर्मेंद्र की सांसद वाली पेंशन?

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया