5. दीप्ति भटनागर
दीप्ति भटनागर देओल परिवार की बहू हैं। उनकी शादी धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य से हुई है। दीप्ति ने 'राम शास्त्र', 'इन्फर्नो', 'हमसे बढ़कर कौन', 'गंगा की कसम', 'मन' और 'रोक सको तो रोक लो' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ट्रेवल ब्लॉगर हैं और 'यात्रा' नाम के टीवी शो के लिए भी जानी जाती हैं।