Dharmendra की फैमिली की वो 5 महिलाएं, जो बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकीं काम

Published : Nov 27, 2025, 04:14 PM IST

बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं। वे अपनी फैमिली से बॉलीवुड में आने वाले पहले शख्स थे। उनके बाद उनके भाई, बेटे और भतीजों ने भी इंडस्ट्री में काम किया। देओल फैमिली की ये 5 महिलाएं भी बॉलीवुड के काम कर चुकी हैं...

PREV
15
1. हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी शादी से पहले ही फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ भी 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'पत्थर और पायल' 'शोले', 'प्रतिज्ञा' और 'नसीब' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। शादी के बाद भी फिल्मों में एक्टिव रहीं और आज भी एक्टिव हैं।

25
2.ईशा देओल

ईशा देओल फैमिली की पहली बेटी हैं, जिन्होंने फिल्मों में हीरोइन बनने का रास्ता चुना। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बाद में वे 'ना तुम जानो ना हम', 'एलओजी : कारगिल', 'कैश', 'वन टू थ्री', 'टेल मी ओ खुदा और 'तुमको मेरी कसम' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में निभाए 3 किरदार

35
3. अहाना देओल

धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी अहाना देओल भी फिल्मों में किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने 2002 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और ईशा देओल स्टारर स्टारर 'ना तुम जानो ना हम' में काम किया था। वे इस फिल्म में ईशा की बेस्ट फ्रेंड के रोल में दिखाई दी थीं। कहा जाता है कि बहन ईशा की जिद की वजह से उन्होंने यह फिल्म की थी, जो उनकी पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।

45
4. पूजा देओल

पूजा देओल धर्मेंद्र की बड़ी बहू और सनी देओल की पत्नी हैं। उनका असली नाम लिंडा महल है, जिनकी मां जून सारा महल का संबंध ब्रिटिश राजघराने से रहा है। खैर, फिल्मों की बात करें तो उन्हें 1996 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म 'हिम्मत' में देखा गया था। वे फिल्म में एक क्लब के अंदर कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई दी थीं। इसके अलावा लिंडा ने बतौर राइटर 'यमला पगला दीवाना 2' की कहानी भी लिखी थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के 2 बेटे-4 बेटियां, जानिए किसके पास कितनी दौलत, कौन है सबसे अमीर?

55
5. दीप्ति भटनागर

दीप्ति भटनागर देओल परिवार की बहू हैं। उनकी शादी धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य से हुई है। दीप्ति ने 'राम शास्त्र', 'इन्फर्नो', 'हमसे बढ़कर कौन', 'गंगा की कसम', 'मन' और 'रोक सको तो रोक लो' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ट्रेवल ब्लॉगर हैं और 'यात्रा' नाम के टीवी शो के लिए भी जानी जाती हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories