
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। वहीं इस दौरान मुकेश खन्ना ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र के घर पर उनसे हुई अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है। मुकेश ने बताया कि धर्मेंद्र के लिए घर के अंदर आईसीयू जैसा सेटअप बनाया गया था, और सभी को उम्मीद थी कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।
मुकेश ने कहा, 'मैं पांच-छह दिन पहले ही उनके घर गया था, जब उन्हें अस्पताल से वापस लाया गया था। उन्होंने घर के अंदर ही आईसीयू जैसी व्यवस्था कर रखी थी। मुझे पता था कि मैं उनसे ठीक से मिल नहीं पाऊंगा, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि जाना जरूरी है। इस दौरान मैंने सनी और बॉबी देओल से कहा था कि वो बहुत मजबूत हैं। वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन अंत में, जो ईश्वर चाहता है, वही होता है। लोग हैरान थे क्योंकि सभी का मानना था कि वो ठीक होने के लिए काफी मजबूत हैं। उनका शरीर हार मान गया, लेकिन आत्मा आगे बढ़ती रही और उनकी आत्मा बहुत खूबसूरत थी।'
ये भी पढ़ें..
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी, चुकाए एक-दो नहीं इतने करोड़
Dharmendra Prayer Meet में क्यों नहीं गईं हेमा मालिनी? सामने आई बड़ी वजह
मुकेश ने धर्मेंद्र के साथ जुड़ी कई यादों का भी जिक्र किया, खासकर जब वो 'तहलका' पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सादगी और विनम्रता उनकी सबसे बड़ी खूबी थी। मुकेश ने बताया कि आखिरी दिनों में भी, जब धर्मेंद्र की तबियत ठीक नहीं थी, तब उनका चेहरा पॉजिटिविटी से चमकता रहता था। आपको बता दें धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया। वो कुछ समय से बीमार थे और 10 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बाद में, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। वहीं धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को मुंबई में रखी गई। सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ नाम की इस प्रार्थना सभा का आयोजन देओल परिवार ने किया था, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय सहित कई अन्य लोग शामिल हुए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।