Dharmendra Prayer Meet में क्यों नहीं गईं हेमा मालिनी? सामने आई बड़ी वजह

Published : Nov 28, 2025, 09:00 AM IST
Hema Malini Dharmendra

सार

धर्मेंद्र प्रेयर मीट: मुंबई के ताज लैंड्स एंड में सनी-बॉबी देओल ने रखी श्रद्धांजलि सभा। सलमान-ऐश्वर्या समेत कई सितारे पहुंचे लेकिन हेमा मालिनी गायब रहीं। उन्होंने घर पर अलग से पूजा की और वहां भी कई सेलेब्स धरम जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

गुरुवार (27 नवम्बर 2025) को दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की फैमिली ने उनके लिए प्रेयर मीट रखी। मुंबई के ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में रखे गए इस इवेंट को सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ नाम दिया गया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों सनी देओल-बॉबी देओल ने यह श्रद्धांजलि सभा रखी थी, जिसमें बॉलीवुड से सलमान खान, ऐश्वर्या राय से लेकर जैकी श्रॉफ और विद्या बालन समेत कई बड़े सितारों में शिरकत की। लेकिन एक बात जो सबको खटकी वह थी धरम पाजी की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की गैरमौजूदगी। सवाल यह उठता है कि हेमा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से गायब क्यों रहीं?

हेमा मालिनी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में क्यों नहीं पहुंचीं?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो हेमा मालिनी को सनी देओल और बॉबी देओल ने प्रेयर मीट में बुलाया ही नहीं था। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी की दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी इस मौके पर दिखाई नहीं दीं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra के निधन के बाद सनी-बॉबी की पहली फोटो, प्रेयर मीट में इस हाल में दिखे

हेमा मालिनी ने अलग से रखी धर्मेंद्र के लिए पूजा

एक ओर जहां होटल ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र के लिए देओल फैमिली ने श्रद्धांजलि सभा रखी थी तो वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी ने अपने घर में धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए अलग से पूजा रखी थी। गुरुवार को उनके घर पहुंचे पंडित का वीडियो सामने आया था। इतना ही नहीं, हेमा मालिनी के घर पहुंचकर कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि भी दी। इनमें गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन आहूजा, महिमा चौधरी आदि शामिल थे। हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और उनके पूर्व पति भरत तख्तानी भी इस मौके पर दिखाई दिए।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Dharmendra की फैमिली की वो 5 महिलाएं, जो बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकीं काम

बता दें कि 24 नवम्बर 2025 को धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद गुरुवार को हेमा मालिनी ने पहली बार सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की और उन्हें याद किया। हेमा ने इस तस्वीरों के साथ लिखा था कि धर्मेंद्र उनके लिए सबकुछ थे। हेमा ने यह भी लिखा था कि धरम जी के साथ बिताए पल हमेशा उनके साथ रहेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़