धर्मेंद्र प्रेयर मीट: सनी देओल और बॉबी देओल की भावुक तस्वीरें वायरल। 89 साल के ही-मैन का 24 नवंबर को निधन हुआ। 27 नवम्बर को मुंबई ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' रखी गई।. आंखों में आंसू लिए श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सितारे।

सुपरस्टार धर्मेंद्र का जबसे निधन हुआ है, तब से उनकी फैमिली लाइमलाइट से पूरी तरह गायब थी। खासकर सनी देओल और बॉबी देओल ने पब्लिक लाइफ से पूरी तरह दूरी बना ली थी। यहां तक कि धरम पाजी की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार के दौरान भी दोनों की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। उनके अस्पष्ट वीडियो जरूर कुछ पैपराजी पेज से शेयर किए गए, लेकिन उनमे उनका चेहरा तक ठीक से दिखाई ना दिया। ही-मैन के निधन के तीन दिन बाद फाइनली सनी देओल और बॉबी देओल की पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सनी देओल-बॉबी देओल की आंखों में दिखे आंसू

इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर कुंदन सिंह नाम के एक यूजर ने सनी और बॉबी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सनी और बॉबी के अलावा उनके अन्य फैमिली मेंबर्स भी नज़र आ रहे हैं। तस्वीर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की है, जो गुरुवार को मुंबई को होटल ताज लैंड्स एंड में रखी गई थी।इसमें पुरुष सदस्य सफ़ेद शर्ट में दिख रहे हैं तो महिला सदस्यों को सफ़ेद सलवार-कमीज़ में देखा जा सकता है। सनी और बॉबी बेहद इमोशनल नज़र आ रहे हैं। उनकी आंखों में आंसू हैं और बैक ग्राउंड में फूलों से सजे फ्रेम में धर्मेंद्र की मुस्कराती हुई फोटो लगी हुई है। सनी और बॉबी हाथ जोड़कर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की 18 Unseen Photos, जिन्हें शेयर कर इमोशनल हुईं पत्नी हेमा मालिनी

View post on Instagram

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे कई सलेब्स

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट को सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ नाम दिया गया था। बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में रखे गए इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। इनमें ऐश्वर्या राय, सलमान खान, शबाना आजमी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनीष मल्होत्रा, अमीषा पटेल, फरदीन खान, सुभाष घई, निम्रत कौर, फरदीन खान, अब्बास-मस्तान, अनिल शर्मा, सोनू सूद और अनु मलिक आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में निभाए 3 किरदार

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन?

लगभग एक महीने तक बीमार रहने के बाद 89 साल के धर्मेंद्र का 24 नवम्बर 2025 को निधन हो गया। उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में ही अंतिम सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका लगातार इलाज चल रहा था। परिवार ने बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए गुपचुप उनका अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना हुई थी।