45 साल पहले ऐसे हुई थी धर्मेंद्र-हेमा की शादी, क्यों नहीं रहते साथ?

Published : May 02, 2025, 07:45 AM ISTUpdated : May 02, 2025, 08:24 AM IST

Dharmendra Hema Malini Wedding Anniversary: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी को 45 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 1980 में शादी की थी। दोनों की 2 बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। 

PREV
17

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी को 45 साल हो गए हैं। 1980 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि, दोनों के लिए शादी करना आसान नहीं था। कई रुकावट के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

27

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। हालांकि, हेमा के घरवालों को धर्मेंद्र से रिश्ता मंजूर नहीं था। वजह ये थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। 

37

खबरों की मानें तो हेमा मालिनी की मां धर्मेंद्र नहीं बल्कि जितेंद्र को दामाद बनाना चाहती थीं। हालांकि, हेमा मालिनी इसके लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि वह धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थीं।

47

कई रुकावटों के बावजूद धर्मेंद्र-हेमा मालिनी शादी के बंधन में बंधे। कहा जाता है कि दोनों शादी हेमा के भाई के घर पर पूरे रीति-रिवाज से हुई थी। 

57

हेमा मालिनी ने कुछ साल पहले एक इंटव्यू में बताया था कि उन्हें शादी के बाद धर्मेंद्र के साथ रहने का मौका कम मिला। इसकी वजह हेमा ने बताई थी कि उनका एक परिवार  और था और वे ज्यादातर वक्त वहीं गुजारते थे। हेमा ने ये भी कहा था वे धरमजी का परिवार तोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। 

67

हेमा मालिनी ने इंटरव्यूमें यह भी कहा था उन्हें जितना भी साथ पति का मिला वे उससे खुश है। उन्होंंने पति के साथ पिता होने की जिम्मदेरी भी निभाई। हालांकि, आज भी दोनों साथ नहीं रहते हैं, लेकिन सेलिब्रेशन के मौके पर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के पास होते हैं।

77

शादी के बाद हेमा मालिनी ने दो बेटियों को जन्म दिया। उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल है। ईशा ने फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन वे फ्लॉप रही। वहीं, दूसरी बेटी आहना है, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories