‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा ने भी शिरकत की। रेखा ने वहां लगे धर्मेंद्र के पोस्टर को नमन किया। साथ ही फ़्लाइंग किस देकर धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान और प्यार भी जताया। रेखा ने दिवंगत धरम जी के साथ 1970 और 1980 के दशक में ‘कर्तव्य’, ‘कीमत’, ‘गज़ब’ और ‘कसम सुहाग की’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
यह भी पढ़ें : रेखा ने लुटाया अमिताभ बच्चन के नाती पर प्यार, Ikkis की स्क्रीनिंग से तस्वीरें वायरल
इन सबके अलावा ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, जीतेंद्र, रोनित रॉय और उनकी पत्नी नीलम रॉय, अर्जुन कपूर, अशोक पंडित, उनकी पत्नी नीरजा पंडित, सिंगर मीका सिंह, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, एक्ट्रेस तब्बू, जया प्रदा, अमीषा पटेल, फातिमा सना शेख, डायरेक्टर डेविड धवन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत कई अन्य सेलेब्स भी ‘इक्कीस’ देखने पहुंचे।