रेखा ने लुटाया अमिताभ बच्चन के नाती पर प्यार, Ikkis की स्क्रीनिंग से तस्वीरें वायरल

Published : Dec 30, 2025, 09:30 AM IST

सोमवार रात मुंबई में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सितारों का जमावड़ा देखा गया। एवरग्रीन दिवा रेखा भी यह फिल्म देखने पहुंची थीं। लेकिन रेड कारपेट पर उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। देखें तस्वीरें…

PREV
15

दरअसल, जब रेखा रेड कारपेट पर पोज देने गईं तो वे वहां लगे 'इक्कीस' के पोस्टर के पास जाकर रुक गईं। उन्होंने उस पोस्टर में नज़र आ रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के चेहरे पर प्यार से हाथ फेरा और फिर उसे चूम लिया। यह लम्हा सुर्खियां इसलिए बटोर रहा है, क्योंकि एक वक्त था जब इंडस्ट्री के गलियारों में अमिताभ और रेखा के अफेयर की चर्चा हुआ करती थी। हालांकि, कभी इसकी पुष्टि नहीं हुई।

25

रेखा का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने लाफिंग इमोजी शेयर की हैं तो कई लोगों ने मजे लिए हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "मोहब्बत अभी ज़िंदा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जया भादुड़ी देखी तो नहीं।" एक यूजर ने लिखा, "ये उसका घर उजाड़कर ही मानेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "आंटी ने हार नहीं मानी है।"

35

रेखा ने अगस्त्य की तस्वीर को Kiss करने से पहले दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तस्वीर को नमन किया था। उन्होंने इस तस्वीर पर भी हाथ फेरकर फ़्लाइंग Kiss देते हुए धरम जी के प्रति अपना सम्मान और प्यार जाहिर किया था।

45

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'Ikkis' सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान महज 21 साल की उम्र में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान देश पर कुर्बान कर दी थी। उन्हें मरणोपरांत सेना के सबसे बड़े सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अगस्त्य नंदा फिल्म ने खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं और धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नज़र आएंगे।

55

'इक्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म के तौर पर भी याद की जाएगी, जिसे उन्होंने निधन से कुछ वक्त पहले ही शूट किया था। 1 जनवरी 2026 को यह हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म रिलीज होगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया हैं। जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई देंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories