धर्मेंद्र की आखिरी कमाई कितनी? 66 साल पहले डेब्यू फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस

Published : Jan 01, 2026, 01:25 PM IST

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला। स्क्रीन पर धर्मेंद्र को देखकर फैन्स इमोशनल हुए। बता दें कि उनका 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था।

PREV
16
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस हुई रिलीज

24 नंवबर 2025 को दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और धर्मेंद्र ने उनके पिता का किरदार निभाया है। धर्मेंद्र को आखिरी बार स्क्रीन पर देखकर फैन्स भावुक हो गए।

26
धर्मेंद्र की आखिरी कमाई कितनी

धर्मेंद्र की आखिरी कमाई यानी फिल्म इक्कीस में मिली उनकी फीस के बारे में बात करें तो उन्हें 20 लाख रुपए मिले थे। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। वे करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें... Ikkis X Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने किया इमोशनल, फिल्म देखकर क्या बोले लोग?

36
कितनी थी धर्मेंद्र की पहली कमाई

धर्मेंद्र ने 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें 51 रुपए फीस मिली थी। हालांकि, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद आई उनकी मूवीज हिट रही। 

46
धर्मेंद्र की फिल्मों के नाम

धर्मेंद्र ने अपने करियर में आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, सीता और गीता, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, हुकूमत, हकीकत, अनुपमा, समाधि, ब्लैक मेल, रेशम की डोरी, चुपके चुपके, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन, गजब, हथ्यार सहित कई फिल्मों में काम किया था।

56
फिल्म इक्कीस के बारे में

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है। ये सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है जो1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में महज 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा ने इसका निर्माण किया है। इसमें अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया लीड रोल में हैं।

66
पहले दिन कितना कमा पाएगी फिल्म इक्कीस

फिल्म इक्कीस पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाएगी, इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं हैं। खबरों की मानें तो अगस्त्य नंदा की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ कमा सकती है। फिल्म की कमाई का ये आंकड़े उम्मीद से काफी कम दिख रहा है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और जोरदार कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म इक्कीस को कमाई करना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें... धर्मेंद्र की वो आखिरी 5 फिल्में, BOX OFFICE पर 3 महाडिजास्टर-एक 300 करोड़ पार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories