Ikkis X Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने किया इमोशनल, फिल्म देखकर क्या बोले लोग?

Published : Jan 01, 2026, 11:47 AM IST

दिग्गज दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। दर्शक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। जानिए फिल्म देखकर किसने क्या लिखा...

PREV
15

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'इक्कीस' को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। उन्होंने इस फिल्म को दिल छूने वाली बताया है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन और स्टार कास्ट जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की तारीफ़ की। खासकर धर्मेंद्र के लिए उन्होंने लिखा है कि आखिरी फिल्म में स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी दमदार है। उन्होंने अपने साढ़े हुए इमोशन से ना केवल फिल्म को संभाला है, बल्कि कहानी में गंभीरता और जान भी डाली है।

यह भी पढ़ें : Ikkis Movie Review: कैसी है धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म? क्यों देखें ‘इक्कीस’

25

एक अन्य यूजर ने 'इक्कीस' को सॉलिड वॉर ड्रामा फिल्म बताया और धर्मेंद्र समेत बाकी स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स की तारीफ़ की। उन्होंने फिल्म 5 में से 4 स्टार दिए और लिखा है कि सिनेमा लवर्स को यह फिल्म देखनी चाहिए और समझना चाहिए कि आखिर क्यों धर्मेंद्र भारत के असली हीमैन थे।

यह भी पढ़ें : ना दाढ़ी, ना मूंछ, पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नए लुक में दिखे सनी देओल

35

एक यूजर ने 'इक्कीस' को 5 में से 4.5 स्टार दिए और इसे डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इमोशनल श्रद्धांजलि बताया है। इस यूजर ने फिल्म में धर्मेंद्र की मौजूदगी को दिल तोड़ने वाली बताया है। यूजर ने लिखा है, "वो इक्कीस का था और हमेशा रहेगा। इक्कीस मास्टरपीस है।"

45

एक यूजर ने 'इक्कीस' को सबसे मजबूत वॉर फिल्म बताया है और इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं। उनके मुताबिक़, अगस्त्य नंदा इस फिल्म में बेहद प्रोमिसिंग लगे हैं। जयदीप अहलावत ने अपना किरदार बख़ूबी निभाया है। वहीं अपनी अंतिम फिल्म में धर्मेंद्र बेहद हैंडसम और चार्मिंग लगे हैं।

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोगों ने 'इक्कीस' को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं और इसे मस्ट वॉच फिल्म बताया है।

55

1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई 'इक्कीस' सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान महज 21 साल की उम्र में दुश्मन की सेना के सामने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी। उन्हें मरणोपरांत सेना के सबसे बड़े सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा दिखे हैं। धर्मेंद्र ने उनके पिता की भूमिका निभाई है। उनके अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दीपक डोबरियाल की भी फिल्म में अहम् भूमिका है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories