
Dharmendra Latest Health Update: ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र नहीं रहे। कहा जा रहा था कि 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि, धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने इसे फर्जी खबर बताया है और कहा है कि उनकी हालत स्थिर है और वे रिकवर हो रहे हैं। धर्मेन्द्र तकरीबन 11 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और सोमवार को ऐसी खबर खबर आई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि, परिवार लगातार यह दावा कर रहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। धर्मेन्द्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने तकलीफ के बाद आस्पताल लाया गया था और आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी ऐसी खबर आई थी कि वे रुटीन चेकअप के लिए वहां गए थे और अपनी मर्जी से एडमिट होने का फैसला लिया था।
ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "ऐसा लगता है कि मीडिया अति उत्साह में है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से हमारे परिवार को गोपनीयता पर ध्यान देने की गुजारिश करते हैं । पापा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: अस्पताल में सेलेब्स का तांता, टेंशन में सनी, रोती दिखीं अमीषा
बताया जाता है कि 31 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद धर्मेन्द्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया था। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने अपनी पोस्ट में हॉस्पिटल के हवाले से लिखा था कि उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। हालांकि, ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रेट तक उनके सभी पैरामीटर उस वक्त सामान्य बताए गए थे। तब से लेकर 10 नवम्बर तक उनकी हालत स्थिर थी। लेकिन सोमवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें कथिततौर पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा।
धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेन्द्र केवल कृष्ण देओल था। उनके पिता का नाम केवल कृष्ण देओल था और मां का नाम सतवंत कौर था। धर्मेन्द्र की दो शादियां हुई थीं। उनकी पहली शादी 1954 में उस वक्त प्रकाश कौर से हुई थी, जब वे 19 साल के थे। प्रकाश से उनके 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता देओल हैं। धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।