
दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेन्द्र मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जब से उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर मीडिया में आई है, उनके कलीग्स और फैन्स की चिंता बढ़ गई है। बॉलीवुड के कई स्टार्स 89 साल के धर्मेन्द्र को देखने अस्पताल पहुंचे। इनमें सलमान खान, शाहरुख़ खान, गोविंदा से लेकर अमीषा पटेल तक शामिल हैं। खास बात यह है कि हॉस्पिटल से निकलते वक्त ज़्यादातर चेहरों पर मायूसी के भाव देखे गए। कुछ तो ऐसे भी हैं, जिनकी आंखों से बह रहे आंसू धर्मेन्द्र के फैन्स की चिंता बढ़ा रहे थे। हालांकि, धर्मेन्द्र की फैमिली की ओर से आश्वासन दिया गया है कि चिता की कोई बात नहीं है।
धर्मेन्द्र की हालत गंभीर होने की ख़बरों के बीच परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सनी देओल की टीम ने अपने बयान में लिखा है कि धर्मेन्द्र की हालत स्थिर है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। साथ ही मीडिया और धर्मेन्द्र के फैन्स से अफवाह ना फैलाने और परिवार की निजता का सम्मान करने की गुजारिश की है।
यह भी पढ़ें : Dharmendra ने बीते 10 साल में की ये 7 फ़िल्में, इनमें 5 फ्लॉप और डिजास्टर रहीं
धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल पापा के क्रिटिकल होने की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे। उनके चेहरे पर दिखाई दिए तनाव के भाव ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी। सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स धरम पाजी की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
'ग़दर' फ्रेंचाइजी में सनी देओल की लीड हीरोइन के तौर पर नज़र आईं अमीषा पटेल धरम पाजी की खैरियत जानने अस्पताल पहुंचीं। जब वे वहां से निकलीं तो उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थे।
हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा धर्मेन्द्र के बहुत बड़े फैन हैं। वे आधीरात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। जब वे वहां से निकले तो उनके चेहरे पर उदासी नज़र आई, जिसे देख धरम पाजी के फैन्स चिंता में पड़ गए।
यह भी पढ़ें : Dharmendra एक दिन में पी गए 12 बोतल शराब, क्या है वो रोचक किस्सा?
धर्मेन्द्र को देखने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख़ खान भी पहुंचे। दोनों के चेहरे पर मायूसी के भाव थे। उनके अलावा शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल समेत कई अन्य सेलेब्स भी आधी रात धरम पाजी को देखने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे।