धर्मेन्द्र के बाद दिग्गज स्टार प्रेम चोपड़ा को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 90 साल के अभिनेता को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनके दामाद विकास भल्ला ने इस बात की पुष्टि की है। भल्ला का दावा है कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है।भल्ला का दावा है कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है। इंडिया टुडे से बातचीत में विकास भल्ला ने कहा कि उनके ससुर प्रेम चोपड़ा की हालत अब ठीक है और अगले एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। बकौल भल्ला, "यह उम्र संबंधी और रेगुलर प्रोसीजर है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
प्रेम चोपड़ा ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। लाहौर में पैदा हुए प्रेम चोपड़ा के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम उमा मल्होत्रा है। वे तीन बेटियों के पिता हैं। एक बेटी का नाम रकिता है, जिसकी शादी डिजाइनर राहुल नंदा से हुई है। दूसरी बेटी पुनीता हैं, जो टीवी एक्टर विकास भल्ला की पत्नी हैं। तीसरी बेटी प्रेरणा की शादी '3 इडियट्स' और 'सिकंदर' जैसी फिल्मों में नज़र आए शरमन जोशी से हुई है।
यह भी पढ़ें : Prem Chopra हैं 3 बेटियों के पिता, जानिए क्या करते हैं उनके तीनों दामाद?
1960 में रिलीज हुई 'मुड़ मुड़ के ना देख' प्रेम चोपड़ा की पहली फिल्म मानी जाती है। 1964 में आई 'वो कौन थी' से उन्हें विलेन के तौर पर पहचान मिली थी। उन्होंने 6 दशक तक फिल्मों में काम किया और 1960 से 1990 के दशक तक उन्हें बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर विलेन में गिना जाता था। अपने करियर में प्रेम चोपड़ा ने 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में देखा गया था, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।