Dharmendra, सनी देओल, बॉबी में कौन सबसे ज्यादा मनमौजी, खूंखार विलेन ने खोला राज!

Published : Apr 02, 2025, 03:45 PM IST
Dharmendra, Sunny Deol, Bobby

सार

बॉबी देओल ( Bobby Deol ) ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जी। उनकी मां प्रकाश कौर ने हमेशा उनका साथ दिया। देओल फेमिली की लाइफ का राज़ क्या है?

Dharmendra Llived The Best Lifestyle :  देओल फैमली अब सनी की जाट मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। धर्मेंद्र सनी और बॉबी देओल से दर्शक बड़ी सिम्पैथी रखते हैं। बीते पचास से ज्यादा सालों से देओल परिवार को लोग जानते हैं। उनसे प्यार करते हैं। लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि सनी और बॉबी दोनों ही बहुत शर्मीले स्वभाव के हैं, तो असल जिंदगी के मजे कौन ले रहा है। अब इस पर बॉबी देओल का स्टेटमेंट आया है। एनिमल एक्टर का दावा है कि उनके पिता धर्मेंद्र ‘जैसा चाहते थे, वैसा ही जीते थे’ और उनकी माँ हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं, किसी बात का विरोध उन्होंने नहीं किया ।

धर्मेंद के हर फैसले में प्रकाश कौर ने दिया साथ

हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने माता-पिता के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने हमेशा अपने पति धर्मेंद्र का साथ दिया, वे उनके हर फैसले के साथ मजबूती से खड़ी रहीं । सनी और बॉबी बॉबी देओल अक्सर अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता, धर्मेंद्र और प्रकाश कौर द्वारा दिए गए संस्कार और वैल्यू की वजह से वे अच्छे इंसान बन पाए हैं। उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया कि उनके पिता, धर्मेंद्र ने अपनी मां के सपोर्ट के कारण जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही लाइफ जी है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा डाउन टू अर्थ रहे हैं। खुद के प्रति सच्चे भी रहे हैं।

बॉबी देओल ने धर्मेंद को बताया अपना आइडल
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि सनी - बॉबी और धर्मेंद्र में से किसने अपनी लाइफ को भरपूर जिया है, तो बॉबी देओल ने कहा कि उनका मानना ​​है कि यह उनके पिता धर्मेंद्र ही थे। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने हमेशा अपनी शर्तों पर लाइफ जी है। फ्रैंक सिनात्रा के गाने "आई डिड इट माई वे" से कम्पेयर करते हुए बॉबी ने कहा कि यह उनके पिता की लाइफ के विजन के बिल्कुल नजदीक है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़