सनी देओल करेंगे डबल धमाका, Jaat के साथ री-रिलीज हो रही उनकी ये धाकड़ फिल्म

सार

Film Bhaiya Ji Superhit Re Release. सनी देओल इस महीने की 10 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाका करने वाले है। फिल्म जाट के साथ उनकी मूवी भैयाजी सुपरहिट री-रिलीज हो रही है।

 

Sunny Deol Film Jaat. सलामन खान की फिल्म सिकंदर तो धमाका नहीं कर पाई। अब लोगों को सनी देओल की फिल्म जाट का इंतजार है। हाल ही में आए जाट के ट्रेलर ने फैन्स की फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया था। बता दें कि सनी की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसी बीच एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म जाट की रिलीज वाले दिन ही सनी की फिल्म भैयाजी सुपरहिट को भी री-रिलीज किया जा रहा है। सनी के ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ दर्शकों को स्क्रीन पर डबल धमाका देखने को मिलेगा।

सनी देओल की फिल्म जाट

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 के धमाके के बाद फैन्स सनी देओल की अगली फिल्म जाट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद और नवीन यरनेनी है। सनी की जाट को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसमें 6 विलेन रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष होंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि इस फिल्म 10 हीरोइन हैं। कुछ बॉलीवुड तो कुछ साउथ की एक्ट्रेसेस भी इसमें नजर आएंगी। इन एक्ट्रेसेस नाम हैं- जरीना वहाब, राम्या कृष्णन, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है।

Latest Videos

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट 2018 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर नीरज पाठक ने इस फिल्म को 25 करोड़ के बजट में बनाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्म ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में सनी के साथ प्रिटी जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे। इस फिल्म से प्रिटी से 5 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कैंसर का इलाज…' भगोड़े Mehul Choksi के वकील ने गिरफ्तारी के बाद ऐसी बनाई अपील की योजना
जुर्माना, सजा या अमेरिका से डिपोर्ट... ट्रंप सरकार की सभी विदेशियों को धमकी